आज दिनांक 31.01.2016 को भोपाल में बैठक निर्धारत समयानुसार 1 बजे सरस्वती पूजन से आरम्भ हुई ।
यद्यपि समय कम मिल पाने के कारण अधिकांश संविदा शिक्षक मीटिंग में नही आ पाये पर उनके कॉल आते रहे और असमर्थता जता के माफ़ी मांगते रहे ।।
संविदा साथियों की अनुमान से अधिक संख्या देख कर श्री सतीश सर ने अति उत्साहित हो कर वन्दे मातरम् के साथ जय घोष करवाया ।।
बैठक की शुरुआत में सभी ने एक दूसरे से परिचय प्राप्त किये ।
और सरस्वती जी की प्रतिमा को साक्षी मान कर सभी ने संघ् गठन करने की भीष्म प्रतिज्ञा की ।
और साथ ही संघ् को हर प्रकार से मजबूत करने की शपथ ली ।
अगली मीटिंग में सभी जिलों के जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की जावेगी और प्रांतीय कार्यकारणी के गठन पर सहमति बनी ।
साथ ही संघ के कठोर नियम बनाने और शीघ्र रजिस्ट्रेशन करवाने की वार्ता पर सभी ने त्वरित निर्णय ले कर कार्य जल्द पूरा करने की बात कही ।।
मीटिंग में आये सभी साथियों को मौके पर ही संघ के लिए अपना अपना मांग पत्र बना कर साथ लाने को कहा गया ।।।
अंत में संघ की और से महेंद्र जी यादव ने सभी को आभार जता कर मीटिंग समापन की घोषणा की ।।
अधिकृत सम्पर्क
1
महेंद्र जी यादव
9407252536
2
अबधेश कौरव जी सर
9977388050
3
बी एल मेनारिया भाटोली
7732832724
4
हरेंद्र मिश्रा जी
9644360079
No comments:
Post a Comment