14 फरवरी रविवार को समूचे प्रदेश के हर जिले हर ब्लॉक में उपवास रखकर प्रदेश सरकार को अखबारो और अधिकारियो के माध्यम से अपने इरादे साफ़ कर दीजिये की विसंगति रहित आदेश जारी नहीं किये गए तो इस बार लाल घाटी से तिरंगा यात्रा पिछले कीर्तिमान को तोड़ते हुए मुख्यमंत्री निवास की और बढ़ेगी अपना हक़ लेने के लिए ।
एकता का परिचय दीजिये । पोस्ट शेयर करे ।
इस बार हम वादों पर एतबार नहीं करेंगे ।
हम अपनी क़ुरबानी देने को तैयार है ।
क्या आप तैयार है ?
14 फरवरी को प्रान्त प्रमुख शिल्पी शिवान अजय जैन दिनेश सालवी सुफल तिवारी एवम् अन्य पदाधिकारियो के साथ मै बड़वानी और खरगोन के उपवास कार्यक्रम में शामिल रहूंगा ।
प्रांताध्यक्ष भरत पटेल टीकमगढ़ सहित अन्य जिलो में इसी दिन अपनी उपस्थिति देंगे ।
हम मैदान में है । बस अब एक निर्णायक कदमताल की हमें जरूरत है । आप हमें साथ दीजिये और सम्बल प्रदान करे ।
-जावेद खान
No comments:
Post a Comment