Pages

हम टीपूचंद बने रहेगे... न हटेगें... न एक बनेगें... न नेक बनेगें ।

Friday, 19 February 2016

सीधे धार से प्रवीण कुमार चौहान की कलम
प्रांन्ताध्यक्षो की महत्वाकांक्षा ...
----------------------------------------------------------
आम अध्यापको की ताकत को खण्ड-खण्ड मे विभाजित कर अलग-अलग संघो की तोप बनकर अध्यापको के नाम पर सियासी शंतरज के ग्यारह कप्तानो की नूराकूश्ती मे पीसता आम अध्यापक सरकार के शोषण का शिकार होता जा रहा है।आम अध्यापको की एकता के आमंत्रण को अस्वीकार करने वाले इन महारथियो का स्वाथॅ  सियासत का हथियार बनता जा रहा है।आखिर इन हालातो मे भोले-भाले आम अध्यापको के अधिकारो और हितो की रक्षा कोन करेगा ? यह यक्ष प्रश्न मुँह बाँए खडा है ।
मुख्यमंन्त्री की घोषणा को दो माह बीत गए...आदेश लापता है...! बहनो के संतान पालन अवकाश पर रोक...एक माह गुजर गया...! स्थानान्तरण नीति...बरसो बीत गए...! शिक्षा विभाग मे संविलयन... कोई समय सीमा नही...! अनुकम्पा नियुक्ति...सरकार की गोलमाल नीति...! संविदा अवधि कम करने की माँग... ठंडे बस्ते मे...! आदि-आदि माँगो की समस्याओ से जूझता आम अध्यापक नेतृत्वकर्ताओ के खामोश नेतृत्व पर सवाल उठा रहा है। सोच रहा है कि गहरी चुप्पी का रहस्य क्या है ? क्या राजनैतिक गलियारो के आम चुनावो मे किसी और की टिकिट की लाटरी खुलने वाली तो नहीँ है...! यह प्रश्न इसलिए...! क्योकि दूध का जला छाछ भी फूँक-फूँक कर पीता है।
अब बात एकता की भी कर लेते है...जब मध्यप्रदेश का आम अध्यापक एक संघ या एक संयुक्त मोर्चे की माँग कर रहा है तो इस एकता की मिठाई से प्रांताध्यक्षो को परहेज क्यो ? क्या एकता की मिठाई से कप्तानो को पेट का हाजमा खराब होने का डर है ...या...राजनैतिक वजूद को खतरा...या...पद की मस्ती मे खलल...! आखिर एकता के एक मैदान मे ग्यारह अखाडे की जरूरत क्या ?
मित्रो... एक वाजिब जवाब की तलाश मे संघो के बहादुरो से मेरी चर्चा हुई,जवाब मिला "वो नहीँ चाहता...वो नहीँ मानता... " इन जवाबो के चक्रव्यूह के जाल मे एकता पर मँडराती महत्वाकांक्षा को मैने जाना और समझा। और यह समझ लिया कि शहद के छत्ते से इन मधुमक्खीयों को हटाकर एकता की बात करना भैस के आगे बीन बजाने वाली कहावत को चरितार्थ करने के समान है।
मित्रो मै आपसे पूछना चाहता हूँ , क्या आप अपने हितो की रक्षा चाहते हो या नही...आपका क्या कसूर है...? जो आप इन ग्यारह संघो के मायाजाल मे अपने भविष्य को खतरे मे डाल रहे हो...? आप आम अध्यापको की कृपा से सत्ता के गलियारो मे पहचाने जाने वाले इन वीर बहादुरो का अभिमान अब हमारे सर चढ़कर बोल रहा है , वर्ना क्या कारण है कि एकता के नाम पर यह विराम बने हुए है।
मित्रो ! एक धोखा खा चुके है हम, नहीँ तो हमारी सूरत की ताजगी 2013 मे ही हमारी तकदीर और तस्वीर बदल देती । अब फिर एक और दहाड़ की खामोशी हमें डरा रही है , हमें एकता के लिए सता रही है...तरसा रही है।
आओ आम अध्यापक हम ही एक बने...नेक बने...हमें नही चाहिए बिखरते भाईयो की दूरीयाँ...हम लग जाए एक-दूसरे के गले और कर दे हम ही एकता का शंखनाद...पलट दे उनके सिहांसन की बाजी जिनके छल से अब तक हम छलते रहे ।
"वक्त की माँग"..."वक्त का तकाजा"...
"आम अध्यापको की एकता"
किसी मशहूर शायर ने ठीक ही फरमाया ।

"वक्त को जिसने ना समझा...उसे मिटना पड़ा है।
बच गया तलवार से...तो फूलो से कटना पड़ा है।"

Subscribe your email address now to get the latest articles from us

No comments:

Post a Comment

Post Labels

6 टा वेतनमान A.E.O. cm DA DEO DPC FATCA I-pin Mutual Transfer List NPS NSDL PEB (Vyapam) PRAN RTE RTI T - Pin अंतरिम राहत अतिथि शिक्षक अतिशेष अध्यापक अध्यापक अधिकार मंच अध्यापक संघर्ष समिति अध्यापक संवर्ग तबादला नीति अध्यापक सहायता कोष अभियान अर्जित अवकाश अवकाश आजाद अध्यापक संघ आदेश आंदोलन आम अध्यापक संघ आयकर आरोप-प्रत्यारोप आवेदन ई अटेंडेंस ई सर्विस बुक एईओ एजुकेशन पोर्टल एम शिक्षा मित्र कर्मचारी क्रमोन्नति गणना पत्रक गुरुजी चर्चा चलो भोपाल चलो जन्मदिन जिला सम्मेलन ज्ञापन ट्रांसफर नि:शुल्क निजीकरण नियम निलंबन नेतागिरी पदोन्नति परिक्षा पाठ्य-पुस्तकें पेंशन प्रमोशन प्रवेशोत्सव प्रांतीय प्रांतीय सम्मेलन बंचिग फार्मूला बयान बैठक बोर्ड परीक्षा भत्ता भर्ती भोपाल महिला माध्यमिक शिक्षा मंडल म.प्र. मुख्यमंत्री मैपिंग मोबाइल भत्ता म्यूचुअल ट्रांसफर युक्ति युक्तिकरण राजनीति राज्य अध्यापक संघ राज्य शासन राज्य शिक्षा केन्द्र राज्य शिक्षा सेवा रिजल्ट रैली लोक शिक्षण संचालनालय वरिष्ठ अध्यापक वर्त्तिकर विसंगति वेतन वेतनमान शासकीय शासकीय अध्यापक संगठन शासन शिक्षक शिक्षक संघ शिक्षा का अधिकार शिक्षा क्रांति यात्रा शिक्षा मंत्री शिक्षा विभाग शिक्षाकर्मी शुभकामनाऐँ शोषण संगठन संघ समग्र आईडी समाधान ग्रुप समान कार्य समान वेतन सम्मान समारोह संयुक्त मोर्चा सर्वे संविदा शिक्षक संविलियन सहायक अध्यापक सिंहस्थ सी सी एल सीएम सोशल मीडिया स्कूल स्थानांतरण नीति हड़ताल हाईकोर्ट
 
Copyright © 2015-2016. अध्यापक वेब [Adhyapak Web].