Pages

28 फरवरी को भोपाल में किया जाने वाला प्रादेशिक प्रदर्शन निरस्त किया जाता है : भरत पटेल

Friday, 26 February 2016

साथियों
आजाद अध्यापक संघ के सफल नेतृत्व व् अध्यापक साथियों के अभूतपूर्व सहयोग से 6वे वेतनमान के आदेश नगरीय निकाय के 25.02.2016 को जारी किये गए हे । शीघ्र ही पंचायत विभाग के आदेश भी जारी होंगे। जो कि सामान्य गाइड लाइन का आदेश हे।
वेतनमान निर्धारण , गणना एवम् एक रूपता हेतु वित्त विभाग पृथक से आदेश जारी करेगा। इस आदेश से ही वेतनमान का निर्धारण होगा ।
इस आदेश के बाद ही निर्धारित हो पायेगा कि किस को कितना लाभ होगा अथवा विशंगति रहित होगा या सहित होगा।
हम सब माननीय मुख्यमंत्री महोदय ( शासन ) एवम् प्रशासन से अपेक्षा करते हे कि आदेश विसंगति और त्रुटि रहित हो क्योकि हम अध्यापक सवर्ग के आदेश हमेशा विसंगति के साथ जारी किये गए हे।
हम सब विद्यार्थीओं को अध्यापन कार्य निस्वार्थ भाव से कराना चाहते हे। परन्तु मजबूरी में हम लोगो को आंदोलन की राह पकड़ने को बढ़ावा दिया जाता रहा हे।
28.02.2015 को भोपाल में किया जाने वाला प्रादेशिक प्रदर्शन निरस्त किया जाता हे। 27 को आजाद जी की पूण्य तिथि के अवसर पर उनके विचार अनुरूप जिला या ब्लॉक स्तरीय सामाजिक कार्य किये जाकर महान क्रांतकारी चंद्रशेखर  आजाद जी को याद किया जाये । आगामी रणनीति बाद में घोषित की जायेगी।
जय ACC जय AAS
शिल्पी शिवान
भरत पटेल
जावेद खान
एस के शिवहरे
अजीत पाल यादव
मनीष शंकर तिवारी
दिनेश साल्वी
केशव रघुवंशी
नितिन पाटिल
अर्चना त्रिपाठी
सारिका अग्रवाल
सुफल तिवारी
आशीष दुबे
रत्नेश मिश्रा
एवम् अन्य आजाद साथी

Subscribe your email address now to get the latest articles from us

No comments:

Post a Comment

Post Labels

6 टा वेतनमान A.E.O. cm DA DEO DPC FATCA I-pin Mutual Transfer List NPS NSDL PEB (Vyapam) PRAN RTE RTI T - Pin अंतरिम राहत अतिथि शिक्षक अतिशेष अध्यापक अध्यापक अधिकार मंच अध्यापक संघर्ष समिति अध्यापक संवर्ग तबादला नीति अध्यापक सहायता कोष अभियान अर्जित अवकाश अवकाश आजाद अध्यापक संघ आदेश आंदोलन आम अध्यापक संघ आयकर आरोप-प्रत्यारोप आवेदन ई अटेंडेंस ई सर्विस बुक एईओ एजुकेशन पोर्टल एम शिक्षा मित्र कर्मचारी क्रमोन्नति गणना पत्रक गुरुजी चर्चा चलो भोपाल चलो जन्मदिन जिला सम्मेलन ज्ञापन ट्रांसफर नि:शुल्क निजीकरण नियम निलंबन नेतागिरी पदोन्नति परिक्षा पाठ्य-पुस्तकें पेंशन प्रमोशन प्रवेशोत्सव प्रांतीय प्रांतीय सम्मेलन बंचिग फार्मूला बयान बैठक बोर्ड परीक्षा भत्ता भर्ती भोपाल महिला माध्यमिक शिक्षा मंडल म.प्र. मुख्यमंत्री मैपिंग मोबाइल भत्ता म्यूचुअल ट्रांसफर युक्ति युक्तिकरण राजनीति राज्य अध्यापक संघ राज्य शासन राज्य शिक्षा केन्द्र राज्य शिक्षा सेवा रिजल्ट रैली लोक शिक्षण संचालनालय वरिष्ठ अध्यापक वर्त्तिकर विसंगति वेतन वेतनमान शासकीय शासकीय अध्यापक संगठन शासन शिक्षक शिक्षक संघ शिक्षा का अधिकार शिक्षा क्रांति यात्रा शिक्षा मंत्री शिक्षा विभाग शिक्षाकर्मी शुभकामनाऐँ शोषण संगठन संघ समग्र आईडी समाधान ग्रुप समान कार्य समान वेतन सम्मान समारोह संयुक्त मोर्चा सर्वे संविदा शिक्षक संविलियन सहायक अध्यापक सिंहस्थ सी सी एल सीएम सोशल मीडिया स्कूल स्थानांतरण नीति हड़ताल हाईकोर्ट
 
Copyright © 2015-2016. अध्यापक वेब [Adhyapak Web].