प्रदेश के मुखिया माननीय मुख्यमंत्री जी ने अध्यापक संवर्ग के छटवे वेतमान के आदेश जारी करने और अध्यापक ,संविदा शिक्षक ,गुरुजी अतिथि शिक्षक संवर्ग की अन्य मांगोँ के निराकरण करने निर्देश दिये जिम्मेदार विभागीय अधिकारियोँ को वित्त विभाग के अनुमोदन उपरांत पंचायत एवं ग्रामीण विकास और नगरीय प्रशासन विभाग आदेश जारी करेगा ।। आदेशोँ और अन्य मांगो के निराकरण मेँ विलंब होने पर आजाद अध्यापक संघ मध्यप्रदेश 21 फरवरी 2016 को दिन रविवार को प्रदेश के प्रत्येक जिले स्तर मेँ मुख्यमंत्री स्मरण रैली निकालकर करेगा प्रदर्शन आप सभी अध्यापक ,संविदा शिक्षक ,गुरुजी ,अतिथि शिक्षक संवर्ग के साथी रैली मेँ शामिल होने के लिए तैयार रहे । और अपने साथियो को सूचित करे।
।जय आस। इंकलाब जिन्दाबाद।
-आपका भाई भरत पटेल
प्रांताध्यक्ष आजाद अध्यापक संघ
No comments:
Post a Comment