Pages

अतिथि शिक्षकों की पुकार जन जन तक

Monday, 8 February 2016

जब तक अतिथि शिक्षक भूखा है ज्ञान का सागर सूखा!! 
मा.शिवराज सरकार ने अतिथि शिक्षको केे साथ भेदभाव और शोषण कर रही है हम अतिथियों से ज्यादा तो एक मजदूर को उसकी मजदूरी मिल जाती है !!पर हमारा हाल तो मजदूरों से बुरा है!!जुलाई में भर्ती कर लेती है और मार्च में हटा देती है!! हम अतिथि भाई एवं बहिने जो लगातार 8 -10 सालों से 100 रुपये रोज म पढाते चले आ रहै कुछ साथी बुढापे की ओर है उनके बच्चे बच्चिया शादी के योग हो गये है. कई साथियो की शादी नही हो पा रही है क्योंकी वह एक अतिथि शिक्षक है इसलियें हमे इस महंगाई के दौर पर पेट भरना मुशिकल हो रहा है!! मा. उच्च न्यालय जबलपुर हाई कोरमें दायिर  याचिका क्रमांक 7047/2015 14 मई 2015 को मा. हाई कोर्ट ने आदेश दिया गया है था  की अतिथि शिक्षकों कों गुरुजियो की तरह लाभ दे और सरकार 3 माह में फैसला लें पर आज तक आदेश का पालन भी नही किया गया है!!हम लगातार 10 सालो से स्कूलों में सेवाये दे रहै है हम को वेतन यह मिलता है प्राथमिक शाला में 100 रुपये और माध्यमिक शाला में 150 रूपय और हाई स्कूल मे 180 रुपयै रोज में  पढा रहै है . रविवार आदि छुट्टियों के पैसै काट लिये जाते है महीने में पङता है प्राथमिक में 2000 और माध्यमिक में 3250 रुपयें और हाई स्कूल में 3960 रुपयें!! और फिर बस का किराया जो की हम 20 से 30 कि. मी. दूर पढाने जाते है सुबह 9 बजे घर से निकलते है शाम को 6 बजे तक अाते है. वेतन भी समय पर नही मिलता है 2 महीने या 3 महीने में मिलता !!साथ संविदा शिक्षको  20 हजार और 30 हजार रुपये महीना दिया जा रहा है हम अतिथि शिक्षक पूरे मध्यप्रदेश में लगभग 1 लाख 50 हजार है हम अपना हक मांग रहै है..अभी 18 जनवरी को हमने हजीरों की संख्या में भोपाल शाहजनी पार्क में अनिशचित काल धरना पर थे जिसमें दूसरे दिन 19 जनवरी को  स्कूल शिक्षा मंत्री श्री पारस जैन जी ने हमारे बीच आकर आसवाशन दिया की आप अपना काम संभाले हम आपकी मांगे मान लेंगें और 10 दिन में कमेटी गठित कर आपकी मांगों को मान लेंगे आपकी चिन्ता हमारी सरकार करेगी इसी विशवास को लेकर हम ने धरना स्थितगत कर दिया था पर पर आज तक कुछ नही किया अगर हमको नियमित नही किया तो होगा उग्र अान्दोलन जिसमें दिल्ली पैदल मार्च निकालेगा हजारो अतिथि शिक्षक सङको पर आयेगें अपने हक के लिये!! आप सबसे हाथ जोङकर अपील है यह पोस्ट आगे बढाये और हमारा सहयोग करें.
धन्यवाद
निवेदक हर एक अतिथि शिक्षक साथी.....

तख्त बदल देंगें ताज बदल देंगे।
नियमित नही किया तो सरकार बदल देंगे।।

Subscribe your email address now to get the latest articles from us

No comments:

Post a Comment

Post Labels

6 टा वेतनमान A.E.O. cm DA DEO DPC FATCA I-pin Mutual Transfer List NPS NSDL PEB (Vyapam) PRAN RTE RTI T - Pin अंतरिम राहत अतिथि शिक्षक अतिशेष अध्यापक अध्यापक अधिकार मंच अध्यापक संघर्ष समिति अध्यापक संवर्ग तबादला नीति अध्यापक सहायता कोष अभियान अर्जित अवकाश अवकाश आजाद अध्यापक संघ आदेश आंदोलन आम अध्यापक संघ आयकर आरोप-प्रत्यारोप आवेदन ई अटेंडेंस ई सर्विस बुक एईओ एजुकेशन पोर्टल एम शिक्षा मित्र कर्मचारी क्रमोन्नति गणना पत्रक गुरुजी चर्चा चलो भोपाल चलो जन्मदिन जिला सम्मेलन ज्ञापन ट्रांसफर नि:शुल्क निजीकरण नियम निलंबन नेतागिरी पदोन्नति परिक्षा पाठ्य-पुस्तकें पेंशन प्रमोशन प्रवेशोत्सव प्रांतीय प्रांतीय सम्मेलन बंचिग फार्मूला बयान बैठक बोर्ड परीक्षा भत्ता भर्ती भोपाल महिला माध्यमिक शिक्षा मंडल म.प्र. मुख्यमंत्री मैपिंग मोबाइल भत्ता म्यूचुअल ट्रांसफर युक्ति युक्तिकरण राजनीति राज्य अध्यापक संघ राज्य शासन राज्य शिक्षा केन्द्र राज्य शिक्षा सेवा रिजल्ट रैली लोक शिक्षण संचालनालय वरिष्ठ अध्यापक वर्त्तिकर विसंगति वेतन वेतनमान शासकीय शासकीय अध्यापक संगठन शासन शिक्षक शिक्षक संघ शिक्षा का अधिकार शिक्षा क्रांति यात्रा शिक्षा मंत्री शिक्षा विभाग शिक्षाकर्मी शुभकामनाऐँ शोषण संगठन संघ समग्र आईडी समाधान ग्रुप समान कार्य समान वेतन सम्मान समारोह संयुक्त मोर्चा सर्वे संविदा शिक्षक संविलियन सहायक अध्यापक सिंहस्थ सी सी एल सीएम सोशल मीडिया स्कूल स्थानांतरण नीति हड़ताल हाईकोर्ट
 
Copyright © 2015-2016. अध्यापक वेब [Adhyapak Web].