Pages

सेवानिवृत्त हुए तो नही मिलेंगी पेंशन ग्रेचुएटी

Sunday, 28 February 2016

नियंत्रक खाद्य एवं औषधी प्रशासन कार्यालय के कर्मचारियों पर आया है संकट
करीब 104 अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर छाये है संकट के बादल
5-6 दिसम्बर को लगी आग में जल गई है सेवा पुस्तिकायें
सेवा पुस्तिका के अभाव में कैसे बने पेंषन मध्यप्रदेष तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के प्रंातीय महामंत्री एवं मध्यप्रदेष स्वास्थ्य कर्मचारी समिति के प्रदेष अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण शर्मा ने आज जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि नियंत्रक खादय एवं औषधी प्रषासन कार्यालय भोपाल में 5-6 दिसम्बर की रात्रि में लगी आग अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिये मुसीबत का सबब बन गई है क्योंकि इस आग में महत्वपूर्ण दस्ताबेजों के साथ ही वहां पर पदस्थ एक सेकडा से अधिक अधिकारी कर्मचारी का सेवा रिकार्ड, सेवा पुस्तिका एवं व्यक्तिगत नस्तियाॅ आग में जल कर खाक हो गई है जिससे इन कर्मचारियों की सेवा और वेतन का कोई रिकार्ड कार्यालय में उपलब्ध नही है।
सेवा निवत्त हुए तो नही मिलेंगी पेंषन ग्रेचुएटी
नियंत्रक खादय एवं औषधी प्रषासन कार्यालय भोपाल में लगभग एक दर्जन से ज्यादा अधिकारी कर्मचारी सेवानिवृत्त हुए है जिनकों पेंषन ग्रेचुएटी एवं अन्य स्वतवों का भुगतान नही मिला है और इन सेवा निवृत्त अधिकारी कर्मचारियों को दर दर की ठाकरे खाना पड रहा है क्योंकि सेवा अभिलेखों के अभाव में इनके पेंषन प्रकरण निराकृत नही हो पा रहे है ।
इन कर्मचारियों की डूपलीकेट सेवा पुस्तिका तैयार करनी होंगी जिनकी लिये भारी मस्ककत की जरूरत है । विभाग  अधिकारी एवं कर्मचारियों को पत्र लिखकर उनके द्वारा व्यक्तिगत रूप  से रखे गये दस्तावेज जुटा रहा है जिससे डूपलीकेट सेवा पुस्तिका तैयार की जा सके परन्तु यह एक बडा दुस्कर कार्य साबित हो रहा है ।
तीन स्तर से डूपलीकेट सेवा पुस्तिका तैयार होगी
जो कर्मचारी एवं अधिकारी  सेवा निवृत्त हो गये है उनकी डूपलीकेट सेवा पुस्तिका एवं विवरण कलेक्टर जिला भोपाल की अनुमति से तैयार हो सकेंगी । जो कर्मचारी आने वाले दो वर्षो में सेवा निवृत्त होने वाले है इनकी डूपलीकेट सेवा पुस्तिका एवं विवरण कलेक्टर की अनुमति से जिला कोषालय द्वारा तैयार किया जायेंगा । एवं ऐसे अधिकारी एवं कर्मचारी जिनकी सेवा निवृत्ति में 2 वर्ष से अधिक का समय है उनकी डूपलीकेट सेवा पुस्तिका एवं विवरण संभागीय कोष एवं लेखा कार्यालय द्वारा राज्य शासन से अनुमति प्राप्त कर तैयार किया जायेंगा ।
पेंषन एवं डुपलीकेट सेवा पुस्तिका शीघ्र बनाने की संघ ने की मांग
मध्यप्रदेष तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के प्रांतीय अध्यक्ष अरूण द्विवेदी, महामंत्री लक्ष्मीनारायण शर्मा, विजय रघुवंषी, रविकांत बरोलिया, अरविंद भूषण श्रीवास्तव, रघुवीर प्रसाद शर्मा, डा. सुरेष गर्ग, अजय जैसवाल, बंदना तिवारी, उमाषंकर तिवारी, राजेष तिवारी,एस.के. सक्सेना, फूलेन्द्र बहादुर सिंह, शंकर आदि ने मुख्य सचिव को पत्र प्रेषित कर मांग की है कि कर्मचारियों एवं अधिकारियों के पेंषन प्रकरणों एवं अन्य स्वतवों का निराकर शीघ्र किया जायें साथ ही प्रक्रिया को षिथिल कर इन अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सेवा पुस्तिका भी शीघ्र बनबाई जायें तथा अग्निकाण्ड में दोषी अधिकारियों के विरूद्ध कडी कार्यवाही की जायें ।
------------------------------

Subscribe your email address now to get the latest articles from us

No comments:

Post a Comment

Post Labels

6 टा वेतनमान A.E.O. cm DA DEO DPC FATCA I-pin Mutual Transfer List NPS NSDL PEB (Vyapam) PRAN RTE RTI T - Pin अंतरिम राहत अतिथि शिक्षक अतिशेष अध्यापक अध्यापक अधिकार मंच अध्यापक संघर्ष समिति अध्यापक संवर्ग तबादला नीति अध्यापक सहायता कोष अभियान अर्जित अवकाश अवकाश आजाद अध्यापक संघ आदेश आंदोलन आम अध्यापक संघ आयकर आरोप-प्रत्यारोप आवेदन ई अटेंडेंस ई सर्विस बुक एईओ एजुकेशन पोर्टल एम शिक्षा मित्र कर्मचारी क्रमोन्नति गणना पत्रक गुरुजी चर्चा चलो भोपाल चलो जन्मदिन जिला सम्मेलन ज्ञापन ट्रांसफर नि:शुल्क निजीकरण नियम निलंबन नेतागिरी पदोन्नति परिक्षा पाठ्य-पुस्तकें पेंशन प्रमोशन प्रवेशोत्सव प्रांतीय प्रांतीय सम्मेलन बंचिग फार्मूला बयान बैठक बोर्ड परीक्षा भत्ता भर्ती भोपाल महिला माध्यमिक शिक्षा मंडल म.प्र. मुख्यमंत्री मैपिंग मोबाइल भत्ता म्यूचुअल ट्रांसफर युक्ति युक्तिकरण राजनीति राज्य अध्यापक संघ राज्य शासन राज्य शिक्षा केन्द्र राज्य शिक्षा सेवा रिजल्ट रैली लोक शिक्षण संचालनालय वरिष्ठ अध्यापक वर्त्तिकर विसंगति वेतन वेतनमान शासकीय शासकीय अध्यापक संगठन शासन शिक्षक शिक्षक संघ शिक्षा का अधिकार शिक्षा क्रांति यात्रा शिक्षा मंत्री शिक्षा विभाग शिक्षाकर्मी शुभकामनाऐँ शोषण संगठन संघ समग्र आईडी समाधान ग्रुप समान कार्य समान वेतन सम्मान समारोह संयुक्त मोर्चा सर्वे संविदा शिक्षक संविलियन सहायक अध्यापक सिंहस्थ सी सी एल सीएम सोशल मीडिया स्कूल स्थानांतरण नीति हड़ताल हाईकोर्ट
 
Copyright © 2015-2016. अध्यापक वेब [Adhyapak Web].