साथियो सादर नमस्कार
आखिर आज अध्यापको के इंतजार का अंत हुआ ,
में अपनी बात कहूँ तो ,सितम्बर 2013 से ही समान वेतनमान का इन्तजार करना छोड़ दिया था ,अब 4-5 महीने पहले मिल जायेगा ।
आदेश 5 जनवरी 2016 की केबिनेट की मंजूरी के अनुसार ही है । 1 मई को नगद प्राप्त होगा ।
अभी आदेश देख कर यह नहीं कहा जा सकता की आदेश के फलस्वरूप कुछ विसंगतियां होंगी या नहीं होंगी ।
कुछ बाते ध्यान देवे ,गणना पत्रक व वेतन निर्धारण पत्रक पृथक से जारी किये जाएंगे हमेशा यही होता है । वेतन निर्धारण पत्रक अलग से ही जारी होते हैं।इसमें रेडिरेकनर (टेबल), उदाहरण और वेतन निर्धारण के पत्रक रहेंगे ।
अभी सिर्फ एरियर की बात कही गयी है ,जिन भी अध्यापको ने तय वेतन से ज्यादा लाभ लिया है उनसे वसूली तय है ।
फिर एक बात कहूँगा वेतन 1 मई को नगद मिलने लगेगा ।
साथियो आदेश तो जारी हो गए ,परंतु अभी वेतन निर्धारण नहीं हुआ है ,आप सभी के लिए वेतन निर्धारण की तालिकाएं भेज रहा हूँ ,हमें 1 जनवरी 2016 से यह वेतन मिले तो मान लीजियेगा की सही वेतन मिला है ।यह नहीं मिले तो मान लीजियेगा सही नहीं मिला ।
आज तक होता यह आया है की जिस दिन से अंतरिम राहत मिली है उसी दिन से वेतन निर्धारण सेवा पुस्तिका में होता है । लेकिन कंही जल्दबाजी में हमने कुछ गलत तो नहीं कर लिया है ? एक वार विचार जरूर करें ।
सुरेश यादव रतलाम
No comments:
Post a Comment