Pages

एक ने भाजपा का दामन थाम लिया, दूसरे ने कांग्रेस को मंच दिया : आम अध्यापक संघ

Wednesday, 24 February 2016

(सीधे धार से प्रवीण कुमार चौहान की कलम)
एक ने भाजपा का दामन थाम लिया.....
दूसरे ने कांग्रेस को मंच दिया .....!
:::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::
संघो मे राजनैतिक सत्ता की होड मची
......................................................
आम अध्यापको की ताकत पर संघ के कथाकथित कताॅधताॅ की राजनीतिक गलियारो मे घुसपैठ अध्यापक समाज के हितो के लिए शुभ संकेत नही है।यही कारण है कि संघो की विश्वसनीयता मे निरन्तर गिरावट दिखाई दे रही है। यही हाल रहा तो आने वाले दिनो मे संघो के प्रति आम अध्यापको की आस्था समाप्त हो जाएगी।
राज्य अध्यापक संघ किसी जमाने मे म.प्र.का सबसे प्रतिष्ठित और सघषॅशील संघ माना जाता था।लेकिन राजनीतिक महत्वाकांक्षा के इरादे से मुरलीधर पाटीदार का भाजपा का दामन थाम लेने से इस संघ की जिस बुरी तरह से मट्टी पलीत हुई है।उसने समूचे अध्यापक जगत को यह सोचने पर मजबूर कर दिया कि संघ के नेतृत्व की सोच अध्यापक हितेषी न होकर राजनीतिक सत्ता प्राप्ति की चाहत से बढकर कुछ नही है।
आम अध्यापको की राज्य अध्यापक संघ से नफरत की शुरुआत यही से हुई।इसी नफरत से उठी चिंगारी से आजाद अध्यापक संघ का उदय हुआ।अध्यापको की तुफानी ताकत को लेकर आजाद अध्यापक संघ ने प्रदेशभर मे रथयात्रा लेकर नफरत को हवा देकर अपना मजबूत जनाधार कायम कर लिया।जब आजाद को लगा कि हवा की बयार हमारे पक्ष मे बह रही है, तो उसने बिन मोसम आन्दोलन की बरसात का एलान कर दिया। आन्दोलन मे उमडा आम अध्यापको का सैलाब वाकई मे सरकार के विरुद्ध जनआंदोलन था।जिसने सरकार को न केवल सडको पर घेरा वरन सरकार के तख्तोताज को हिलाकर रख दिया।एक बात जो सबसे बुरी रही...वह यह थी कि
आजाद के आन्दोलन के मंच पर काग्रेस के दिग्गजो का जमावडा...जिसने आजाद की हैसियत पर सवाल उठाना प्रारंभ कर दिए...यही से सुगबुगाहट चली कि आजाद ने कांग्रेस को अपने मंच की गोद मे क्यो बिठा लिया ? क्या एक और अध्यापक नेतृत्व आगामी विधानसभा चुनाव मे कांग्रेस के पाले मे जाकर कही विधायक के स्वप्न पूरे करना तो नही चाहता है ? सरकार के तेवर भी यही से उग्र हुए...सरकार ने आजाद को हर मेदान पर चुनोती पर चुनोती देते हुए कानून का प्रत्येक हथियार इस्तेमाल कर आन्दोलन को तोड दिया। आजाद के भरत सरकार की चुनोतीयो का सामना करने मे असफल होकर जमानत लेकर मोन हो गए।
रही बात 6 ठे वेतनमान की घोषणा की, तो मुख्यमंत्री आम अध्यापको की ताकत के आगे नतमस्तक होकर स्वीकारते रहे कि आम अध्यापक मेरे मन मे बसता है ...और मे ही 6 ठा वेतनमान दूंगा ।अतत: अध्यापको के जनाधार से डरी सरकार ने मुम्बई जाकर अध्यापको को 6 ठे वेतनमान की सोगात दे दी।जहाँ तक आदेश का सवाल है देर-सवेरे आदेश निकलना तय है।यह आदेश विसंगति लेकर आएगा या विसंगति रहित होकर हम तक पहूंचेगा...इस पर बहस करना इस वक्त ठीक नही समझता। क्योंकि सरकार की ईमानदारी और बेईमानी को तोलने के लिए मेरे पास अधिकृत दस्तावेजी तराजू नही है।
इस समय संघो की स्थिति अध्यापक हितेषी नही होकर स्वहितेषी और राजनीतिक समथिॅत होना अधिक प्रतीत हो रही है।गुना की घटना कई मायनो और नजरिए से देखी जा सकती है।मेरा मानना है कि 2018 मे 2013 की पुनरावृति की भूल हो जाए तो, आश्चर्य की कोई बात नही होगी।क्योंकि सत्तापक्ष के पास अध्यापको का एक नेता है... अब यदि विपक्ष भी नहले पर दहला मारने मे सफल हो जाए तो, इसमे अतिशयोक्ति वाली कोई बात नही है।
आम अध्यापक एकजुट रहे... एकता की पहल मे अपना योगदान दे...एक मुरलीधर के जाने से भरत का जन्म हुआ... यदि भविष्य मे भरत भी चले जाए तो, अब राम की तलाश मत करना...क्योकि यह कलयुग है...कलयुग मे न कृष्ण की मुरली असली है.... ना ही अब राम के पास भरत जैसा भाई है.....! यह आज की कडवी सच्चाई है...इसे पी लेना...और अपने हक के लिए जीने की आदत डाल लेना।
जोर जुल्म की टक्कर मे.....
सघषॅ हमारा नारा है......
आम अध्यापक जिन्दाबाद
(लेखक स्वतंत्र विचारक है।)

Subscribe your email address now to get the latest articles from us

No comments:

Post a Comment

Post Labels

6 टा वेतनमान A.E.O. cm DA DEO DPC FATCA I-pin Mutual Transfer List NPS NSDL PEB (Vyapam) PRAN RTE RTI T - Pin अंतरिम राहत अतिथि शिक्षक अतिशेष अध्यापक अध्यापक अधिकार मंच अध्यापक संघर्ष समिति अध्यापक संवर्ग तबादला नीति अध्यापक सहायता कोष अभियान अर्जित अवकाश अवकाश आजाद अध्यापक संघ आदेश आंदोलन आम अध्यापक संघ आयकर आरोप-प्रत्यारोप आवेदन ई अटेंडेंस ई सर्विस बुक एईओ एजुकेशन पोर्टल एम शिक्षा मित्र कर्मचारी क्रमोन्नति गणना पत्रक गुरुजी चर्चा चलो भोपाल चलो जन्मदिन जिला सम्मेलन ज्ञापन ट्रांसफर नि:शुल्क निजीकरण नियम निलंबन नेतागिरी पदोन्नति परिक्षा पाठ्य-पुस्तकें पेंशन प्रमोशन प्रवेशोत्सव प्रांतीय प्रांतीय सम्मेलन बंचिग फार्मूला बयान बैठक बोर्ड परीक्षा भत्ता भर्ती भोपाल महिला माध्यमिक शिक्षा मंडल म.प्र. मुख्यमंत्री मैपिंग मोबाइल भत्ता म्यूचुअल ट्रांसफर युक्ति युक्तिकरण राजनीति राज्य अध्यापक संघ राज्य शासन राज्य शिक्षा केन्द्र राज्य शिक्षा सेवा रिजल्ट रैली लोक शिक्षण संचालनालय वरिष्ठ अध्यापक वर्त्तिकर विसंगति वेतन वेतनमान शासकीय शासकीय अध्यापक संगठन शासन शिक्षक शिक्षक संघ शिक्षा का अधिकार शिक्षा क्रांति यात्रा शिक्षा मंत्री शिक्षा विभाग शिक्षाकर्मी शुभकामनाऐँ शोषण संगठन संघ समग्र आईडी समाधान ग्रुप समान कार्य समान वेतन सम्मान समारोह संयुक्त मोर्चा सर्वे संविदा शिक्षक संविलियन सहायक अध्यापक सिंहस्थ सी सी एल सीएम सोशल मीडिया स्कूल स्थानांतरण नीति हड़ताल हाईकोर्ट
 
Copyright © 2015-2016. अध्यापक वेब [Adhyapak Web].