Pages

शिक्षक मन की दो कविताऐँ : सुर्यकॉन्त विश्वकर्मा सागर

Saturday, 13 February 2016

जनशिक्षा केन्द्र स्तरीय शाला प्रबंधन समिति के दो दिवसीय प्रशिक्षण के समापन पर यह मेरी स्वरचित बुन्देली कविता जिसका वाचन मेरे द्वारा किया गया!!
➖➖➖➖➖➖
1) हो काय नाराज तुम भैयॉ,
काय नइ बोलत हो मुईयॉ!
कैसे शाला समरे अपनी,
तुम सोई तनक बताव गुईयॉ!!
कहवे सनवे बनी समिति,
कामे कछ्छू परत नईयॉ,
जब जब स्कूल मे बैढक होवे,
कोनऊ कदम धरत नईयॉ!
कैसे समरे शाला अपनी,
तुम सोई तनक बताव गुईयॉ!
स्कूल बन गए जनवासें,
सदस्य बने हे जे बाराती,
मासाब बिचारों बनो दुल्लैया,
अध्यक्ष तो बन गए सैंयॉ!
कैसे समरे शाला .....
राम राम कऊ कर ने पाई,
तो मासाब की शामत आई,
कहत तुम सब कछु तो,
हम सोई तुमसें कम नईयॉ!
कैसे समरें शाला......
कबऊ मासाब जो लेट आ गए,
समझो फिर तो चौपाल मे छा गए,
उर जो कऊ मासाब जल्दी आ गए,
तो कहत का घर पे कोऊ नईयॉ!
कैसे समरे शाला...
शासन ऊन्ना लत्ता दे रई,
किताबें और खाना दे रई,
कॉपी पेन की बाते छोडो,
घर के नाक तक पोछत नईयॉ!
कैसे समरे शाला.....
बहन जी जे डिग्री धारी,
और मासाब सोई हे चिन्गारी,
आग कैसें जा लगे पढाई की,
गॉव की हवा मिलत नईयॉ!
कैसे समरे शाला....
कहत अध्यक्ष मासाब से ,
करक नईयॉ तुम काम हिसाब से,
कोरे चैक पे दशखत करवाते,
जोई काम जचत नईयॉ!
कैसे समरे शाला....
मोडी मोडा नाय माय हुंदरा रय,
तुम तो बैढे गप्पें लडा रय,
जो कछु लिखो भोजन मे,
वो बच्चों हे मिलत नईयॉ!
कैसे समरे शाला.....
अब शासन प्रशिक्षण दे रई,
देखो बात पते की कै रई,
सबरे मिलके काम बनाओ,
मिलजुल कै जा शाला चलाओ,
नै लडो भिडों तुम भैया,
ऐसें काम चलत नईयॉ!
कैसे समरे शाला.....
बाल बच्चे स्कूल तुम भेजो,
जे मे बने आगें को सेजो,
पढ लिख के होई तरक्की,
और गमारी को कटे जो रेजो,
बाल और नाखून कटवादे,
और भेजो पहना कै पनईयॉ!
कैसे समरे शाला अपनी,
तुम सोई तनक बताव गुईयॉ!!
🍀🍀जय हो🍀🍀

2) देखो क्या से क्या हो गए हम,
शिक्षक न होकर शेर हो गए हम!!
नॉच रहे बन्दर जैसे,
वक्त का कैसा फेर हो गये हम!!
सब बात एकता की करते,
संयुक्त होने का दम भरते,
न वो पहल मिलन की करते,
न हम ही कदम आगे धरते,
कर रहे बदनाम अपने आप को,
देखो कितने निष्ठुर हो गये हम!!
सबको बॉट रहे हम आईना,
गुणगान सब करते अपना,
खुद के हक के खिलाफ हो रहे,
तोड रहे खुद हंसी सपना,
बना लिया किसी को नेता,
किसी के बजीर हो रहे हम!!
कोई शेर बना कोई सवाशेर,
कोई अपने मे क्रॉन्तिवीर बन रहा,
भूल गये यर्यादा पद की,
न रही खबर अपनी हद की,
न करो राजनीति अपनो की कुर्वानी पर,
जरा सा तो लगाम दो अपनी बदजुवानी पर,
कब तलक बन्दर बन नाचेगें,
कब तलक  निवाले के लिए मदारी को ताकेगें
न बनो जानवर ,
चलो इंसान बने हम!!
जय हो

सीताराम(सुर्यकॉन्त) विश्वकर्मा
शास.प्राथ. शाला कुसमी
ब्लॉक केसली जि.सागर

Subscribe your email address now to get the latest articles from us

No comments:

Post a Comment

Post Labels

6 टा वेतनमान A.E.O. cm DA DEO DPC FATCA I-pin Mutual Transfer List NPS NSDL PEB (Vyapam) PRAN RTE RTI T - Pin अंतरिम राहत अतिथि शिक्षक अतिशेष अध्यापक अध्यापक अधिकार मंच अध्यापक संघर्ष समिति अध्यापक संवर्ग तबादला नीति अध्यापक सहायता कोष अभियान अर्जित अवकाश अवकाश आजाद अध्यापक संघ आदेश आंदोलन आम अध्यापक संघ आयकर आरोप-प्रत्यारोप आवेदन ई अटेंडेंस ई सर्विस बुक एईओ एजुकेशन पोर्टल एम शिक्षा मित्र कर्मचारी क्रमोन्नति गणना पत्रक गुरुजी चर्चा चलो भोपाल चलो जन्मदिन जिला सम्मेलन ज्ञापन ट्रांसफर नि:शुल्क निजीकरण नियम निलंबन नेतागिरी पदोन्नति परिक्षा पाठ्य-पुस्तकें पेंशन प्रमोशन प्रवेशोत्सव प्रांतीय प्रांतीय सम्मेलन बंचिग फार्मूला बयान बैठक बोर्ड परीक्षा भत्ता भर्ती भोपाल महिला माध्यमिक शिक्षा मंडल म.प्र. मुख्यमंत्री मैपिंग मोबाइल भत्ता म्यूचुअल ट्रांसफर युक्ति युक्तिकरण राजनीति राज्य अध्यापक संघ राज्य शासन राज्य शिक्षा केन्द्र राज्य शिक्षा सेवा रिजल्ट रैली लोक शिक्षण संचालनालय वरिष्ठ अध्यापक वर्त्तिकर विसंगति वेतन वेतनमान शासकीय शासकीय अध्यापक संगठन शासन शिक्षक शिक्षक संघ शिक्षा का अधिकार शिक्षा क्रांति यात्रा शिक्षा मंत्री शिक्षा विभाग शिक्षाकर्मी शुभकामनाऐँ शोषण संगठन संघ समग्र आईडी समाधान ग्रुप समान कार्य समान वेतन सम्मान समारोह संयुक्त मोर्चा सर्वे संविदा शिक्षक संविलियन सहायक अध्यापक सिंहस्थ सी सी एल सीएम सोशल मीडिया स्कूल स्थानांतरण नीति हड़ताल हाईकोर्ट
 
Copyright © 2015-2016. अध्यापक वेब [Adhyapak Web].