खरगोन (म.प्र.)।माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा अध्यापक संवर्ग को दिये जाने वाले छटवां वेतनमान की घोषणा हुये लगभग डेढ माह बीत चुके है । फिर भी अभी तक आदेश जारी नहीं हुए है जबकि उसका प्रस्ताव केबिनेट मे पास हो चूका है । इस संबंध मेँ संघ द्वारा सतत प्रयास के बाद भी सिर्फ आश्वासन के अलावा कुछ नही मिला। जिसमें सरकार की मंशा पर प्रश्न खड़ा हो गया है । वही सरकार के अधिकारी भी आदेश के बारे मे कुछ भी सही सही बताने को तैयार नहीँ । इससे प्रदेश के सभी अध्यापकों में भारी रोष व्याप्त है। इसी के तहत संघ ने अपनी अगली रणनीति बनाते हुए कहा है की वह 14 फरवरी को उपवास, 21 फरवरी को मुहँ पर सफेद पट्टी बांध कर रैली एवम् 28 फरवरी को मुख्यमंत्री से वार्ता के लिए प्रदेश के सभी अध्यापको के साथ भोपाल के लिए प्रस्थान करेगें ।
इसी रणनीति के तहत खरगोन जिले में छटवें वेतनमान के आदेश शीघ्र जारी करवाने के लिए 14 फरवरी को अम्बेडकर भवन, जवाहर मार्ग खरगोन मे दोपहर 2 बजे से 1 दिन का उपवास रखा जाएगा।
जिला मिडिया प्रभारी रोहित मनाग्रे ने बयान जारी करते हुए बताया की आजाद अध्यापक संघ के जिलाध्यक्ष श्री दिनेश ठाकुर के अनुसार बैठक को संबोधित करने के लिए प्रान्त प्रमुख शिल्पी शिवान जी, प्रांतीय महासचिव श्री जावेद खान, प्रांतीय प्रवक्ता श्री अजय जैन एवम् प्रांतीय सचिव श्री सुफल तिवारी जी मौजूद रहेंगे । जिलाध्यक्ष श्री दिनेश ठाकुर सहित सभी ब्लॉक अध्यक्षों ने भी जिले के समस्त अध्यापक, संविदा शिक्षक, गुरूजी एवम् अतिथि शिक्षको से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर बैठक को सफल बनावें ।
अपील कर्ताओं मे
दिनेश ठाकुर जिलाध्यक्ष आजाद अध्यापक संघ खरगोन, रोहित मनाग्रे भगवानपुरा, शिवराज वर्मा बडवाह, जगदीश चौधरी सेगावं, कृष्णपाल ठाकुर झिरन्या, आशीष तोमर झिरन्या, श्रीपत मालसे बडवाह, राजेंद्र चौहान बडवाह, सदाशिव बिरला बडवाह, ओमप्रकाश वर्मा भगवानपुरा, विनोद पाटीदार भगवानपुरा, महेन्द्र पटेल महेश्वर, हिम्मत सिटोले महेश्वर, राजेश पेन्डारे भीकनगाँव, गरिमा दिक्षित भीकनगाँव, नरेंद्र वर्मा भीकनगाँव, अखिलेश पटेल भीकनगाँव, कमल मालसे गोगावां , राजेंद्र सिसोदिया गोगावां, तुकाराम मंडलोई गोगावां , अजय कर्मा कसरावद, दिनेश पटेल बामंदी कसरावद, दिनेश नामदेव कसरावद, विष्णु ठाकुर खरगोन, पप्पू सिंह जर्मन खरगोन आदि ने खरगोन जिले के समस्त अध्यापक साथियों से विनम्र अपील की है ।
स्थान :- अम्बेडकर भवन, जवाहर मार्ग खरगोन ।
समय:- दोपहर 2 बजे से ।
आजाद अध्यापक संघ खरगोन
सौजन्य : अध्यापक वेब
No comments:
Post a Comment