हमारी शाला ऐसी हो कार्यक्रम के तहत बाह्रय मूल्यांकनकर्ताओं का चयन किया जायेगा
राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा राज्य की व्यवस्थाओं और आवश्यकताओं के परप्रेक्ष्य में गुणवत्तायुक्त शिक्षा उपलब्ध कराने के दृष्टिगत शालाओं के मूल्यांकन एवं उन्नयन के लिये हमारी शाला ऐसी हो कार्यक्रम तैयार किया गया है। इस कार्यक्रम को भोपाल जिले की प्राथमिक शालाओं में लागू करने एवं कार्यक्रम के क्रियान्वयन हेतु जिले से मूल्यांकन प्रक्रिया अंतर्गत चयनित प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में बाह्रय मूल्यांकनकर्ताओं का चयन किया जायेगा।
जिला स्तर पर मूल्यांकनकर्ताओं की चयन प्रक्रिया तय कर दी गई है। शासकीय सेवा से सेवानिवृत्त प्राचार्य, प्रधानाध्यपक, व्याख्याता, उच्च श्रेणी शिक्षक जिनकी आयु 65 वर्ष से अधिक न हो तथा शारीरिक रूप से सक्षम हों ताकि शाला भ्रमण के दौरान समस्या न हो, को मूल्यांकनकर्ता बनाने में प्राथमिकता दी जायेगी। इन्हें प्राथमिक/ माध्यमिक शालाओं में कार्य करने का कम से कम 5 वर्ष का अनुभव होना चाहिए। कम्प्यूटर, एन्ड्रॉयड मोबाइल, इंटरनेट के बारे में जानकारी हो व इनका उपयोग करना जानते हों। उत्साही एवं कार्य के प्रति ईमानदार हों और सौंपे गये कार्य को बीच में छोड़कर न जायें।
पूर्व में शाला गुणवत्ता कार्यक्रम के तहत बाह्रय मूल्यांकनकर्ताओं का चयन कर प्रशिक्षित किया गया था, उन्हें चयन में वरीयता दी जायेगी। उक्त अर्हता पूर्ण करने वाले बाहय मूल्यांकनकर्ता अपना आवेदन जिला शिक्षा केन्द्र भोपाल में दो दिवस में जमा करें। अधिक जानकारी के लिए दूरभाष क्रमांक 0755-2738279 पर संपर्क किया जा सकता है।
No comments:
Post a Comment