सम्माननीय साथियों हमारे एक नेता ने तो सातवा वेतनमान दिलाने का ठेका इन्दोर के कार्यक्रम में ले लिया हे। लेकिन जिन लोगो ने विसंगति रहित छठे वेतनमान की हुँकार का नेत्रत्व किया था कृपया वे यह बताए की आदेश कब जारी हो रहे हे। क्या इतने प्रांताध्यक्ष मेसे किसी में भी दम नही हे की वो आदेश किस तारीख को जारी होगा इसकी जानकारी आम अध्यापक को दे सके ।पुरे प्रदेश का आम अध्यापक आज बहुत ही संशय तथा तनाव की स्थिति में हे। और सभी बड़े नेता राजनीती करने में व्यस्त हे। आप लोगो में इतनी भी हिम्मत नही की अधिकारियो और मुख्यमंत्री से मिलकर आदेश की समय सीमा तय करवा सके। मेरी इस बात को किसी भी संघ अथवा संघठन पर आरोप की दर्ष्टि से मत देखना क्योकि मेने सबसे पहले ये सवाल मेरे अपने SAS के प्रांताध्यक्ष से ही पूछा हे। उनका जवाब ये हे की हमने 25 फरवरी तक कभी भी आदेश जारी होने की जानकारी अधिकारियो से मिली हे । संघठन ने cm से मिलने का समय माँगा हे। अब cm से दो टूक बात छठे वेतनमान और संविलियन की समय सीमा की ही की जाएगी अन्यथा आम अध्यापक की भावना के आधार पर उग्र आन्दोलन का शंखनाद किया जायेगा ।जिसमे सभी संघो को मिलाया जायेगा ।
हबीबुल्ला खान
प्रांतीय उपाध्यक्ष SAS खरगोन
हबीबुल्ला खान
प्रांतीय उपाध्यक्ष SAS खरगोन
No comments:
Post a Comment