आम अध्यापक संघ मध्यप्रदेश अपने 36 जिले सफलता पूर्वक गठित कर चूका है एवं आगामी दिनों में हर विसंगति व अपने जायज हक़ की मांग के लिए हर संभव प्रयास हेतु संकल्पित है।
आगामी दिनों की समयानुसार स्तिथि पर हम अपनी रणनीति बना चुके है स्वागत या तीव्र विरोध समय की मांग अनुसार प्रस्तावित है हम हर उस संघ का समर्थन करते है जो इमानदार प्रयास हेतु हमारी और सहयोग का हाथ बढाये क्युकी हमारा लक्ष्य नेतागिरी नही सिर्फ अपने जायज हक़ संयुक्त प्रयास से प्राप्त करना है।
यदि समस्त संघ चाहे तो हम आगामी 10 दिन बाद आदेश न होने की स्थिति में एवं विसंगति रहित आदेश करवाने हेतु इस अमुल्य समय में मिलकर कोई आर-पार का एतिहासिक आन्दोलन प्रारम्भ कर सकते है।क्युकी यदि अभी नही तो कभी नही वाली स्तिथि निर्मित हो चुकी है। यदि समस्त संघ नेतागण एवं उनके पदाधिकारी संयुक्त प्रयास हेतु संयुक्त होना चाहते है तो अपने अपने संघ की और से अपनी स्वीकृति इस पोस्ट पर प्रदान करे ताकि अतिशीघ्र आगामी रणनीति पर मिलकर विचार किया जा सके व संयुक्त विरोध दर्ज कर अपनी जायज मांगे पूरी की जा सके।
विनीत:-
मुश्ताक खान
प्रदेश संयोजक
मोबाइल नंबर-9179613685
आम अध्यापक संघ मध्यप्रदेश
आरिफ़ खान
जिला अध्यक्ष छिन्दवाडा
मोबाइल नंबर- 9575659551
आम अध्यापक संघ मध्यप्रदेश।
No comments:
Post a Comment