मेरे संविदा शिक्षक भाइयों अगर अतिथि शिक्षकों को अनुभव के अंक मिलते हैं और संविदा वर्ग वंचित रह जाता है तो भविष्य में हमें अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ेगा
जैसे- अगर किसी संविदा शिक्षक वर्ग 3 को भविष्य में 2 के लिए और अगर किसी संविदा शिक्षक वर्ग 2 को 1 के लिए आवेदन करना है (जैसा कि प्रायः होता है)
तो वह प्रतियोगिता में अतिथि शिक्षकों से अनुभव के अंकों के कारण काफी पिछड़ जाएगा और 3साल तक घर से सैकड़ों किमी. दूर रहकर सेवा करने के बावजूद भी उसका चयन नहीं हो पाएगा।
और हो सकता है घर बापसी के चक्कर में भी कई संविदा शिक्षक फिर से परीक्षा देने का विचार बना रहे हो उनका भी चयन नहीं हो पाएगा और न हो पाएगी घर बापसी।
वाह री सरकार अच्छा सिला दिया 3 साल तक सैकड़ों किमी. दूर महाअल्प मानदेय में सेवा करने का।
''न घर के रहे न घाट के''
इससे अच्छे तो अतिथि शिक्षक बन जाते।
🙏🏻जागो संविदा शोषित शिक्षकों जागो🙏🏻
छीन लो अपने अधिकारों को।
क्षमाप्रार्थी
आर.एस.राजपूत
विदिशा
No comments:
Post a Comment