राज्य अध्यापक संघ मध्यप्रदेश द्वारा सबको शिक्षा -सबको काम , समान काम के समान दाम, व शिक्षा के निजीकरण के खिलाफ 03 जनवरी 2016 से माता रानी के दरवार मेहर जिला सतना से प्रदेश अध्यक्ष श्री जगदीश जी यादव, प्रदेश महासचिव श्री दर्शन जी चौधरी के नेतृत्व में "शिक्षा क्रान्ति यात्रा" का आगाज के उपरान्त 20वें सोपान को तय करते हुए 28 फरवरी 2016 को जिला नरसिंहपुर में राज्य अध्यापक संघ के संरक्षक माननीय श्री मुरलीधर जी पाटीदार विधायक सुसनेर व प्रदेश कार्यकारिणी की विशेष उपस्थिति में पहुँच रही है। जिले के समस्त अध्यापक , संविदा शिक्षक व गुरूजी भाई बहिनो से विनम्र अपील है कि अपने व अपने परिवार व भावी पीढ़ी के सुरक्षित भविष्य को ध्यान में रखते अपनी गरिमामय उपस्थिति इस भाव के साथ प्रदान करेंगे-
तूफानों की ओर घुमा दो नाविक निज पतवार
आज सिन्धु ने विष उगला है
लहरों का यौवन मचला है
आज ह्रदय में और सिन्धु में
साथ उठा है ज्वार
तूफानों की ओर घुमा दो नाविक निज पतवार
लहरों के स्वर में कुछ बोलो
इस अंधड में साहस तोलो
कभी-कभी मिलता जीवन में
तूफानों का प्यार
तूफानों की ओर घुमा दो नाविक निज पतवार
यह असीम, निज सीमा जाने
सागर भी तो यह पहचाने
मिट्टी के पुतले मानव ने
कभी ना मानी हार
तूफानों की ओर घुमा दो नाविक निज पतवार
सागर की अपनी क्षमता है
पर माँझी भी कब थकता है
जब तक साँसों में स्पन्दन है
उसका हाथ नहीं रुकता है
इसके ही बल पर कर डाले
सातों सागर पार
तूफानों की ओर घुमा दो नाविक निज पतवार ।।
निवेदक -
अजीत जाट ,जिलाध्यक्ष नरसिंहपुर
नागेन्द्र त्रिपाठी, प्रांतीय प्रवक्ता नरसिंहपुर।
सियाराम पटेल, जिला सचिव नरसिंहपुर।
एवं समस्त जिला कार्यकारिणी, व ब्लाक, तहसील कार्यकारकारिणी नरणसिंहपुर।
राज्य अध्यापक संघ, महिला मोर्चा नरसिंहपुर।
राज्य अध्यापक संघ मध्यप्रदेश जिला इकाई नरसिंहपुर।
No comments:
Post a Comment