"आजाद पंथी आगाज के पथ पर"
14 फरवरी रविवार को समूचे प्रदेश के हर जिले हर ब्लॉक में उपवास रखकर प्रदेश सरकार को अखबारो और अधिकारियो के माध्यम से अपने इरादे साफ़ कर दीजिये की विसंगति रहित आदेश जारी नहीं किये गए तो इस बार लाल घाटी से तिरंगा यात्रा पिछले कीर्तिमान को तोड़ते हुए मुख्यमंत्री निवास की और बढ़ेगी अपना हक़ लेने के लिए ।
एकता का परिचय दीजिये । पोस्ट शेयर करे ।
इस बार हम वादों पर एतबार नहीं करेंगे ।
हम अपनी क़ुरबानी देने को तैयार है ।
क्या आप तैयार है ?
14 फरवरी को प्रान्त प्रमुख शिल्पी शिवान अजय जैन दिनेश सालवी सुफल तिवारी एवम् अन्य पदाधिकारियो के साथ मै बड़वानी और खरगोन के उपवास कार्यक्रम में शामिल रहूंगा ।
प्रांताध्यक्ष भरत पटेल टीकमगढ़ सहित अन्य जिलो में इसी दिन अपनी उपस्थिति देंगे ।
हम मैदान में है । बस अब एक निर्णायक कदमताल की हमें जरूरत है । आप हमें साथ दीजिये और सम्बल प्रदान करे ।
इंदौर के आजाद अध्यापक संघ के संभागाध्यक्ष श्री के.के.आर्य ने बयान जारी करते हुए कहा कि ," आजाद अध्यापक संघ इंदौर की संभागीय और जिला ईकाई सरकार के नये साल में किये गये वादे के पक्ष में आजतक कोई आदेश(विसंगती रहित) जरी नहीं करने के विरोध मे समस्त अध्यापको में रोष है सभी अध्यापक एक बार फिर आंदोलन के पथ पर हे
जिसके प्रथम चरण में14/02/2016रविवार को गांधी प्रतिमा रीगल चौराहा पर प्रातः 10:00बजे से उपवास रखकर अपना विरोध दर्ज करवाये गे।
सभी साथियो से निवेदन हे की अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित हो कार्यक्रम को सफल बनावे और अपने हक़ की लड़ाई में अपना समय दे"।
वही दिनेश ठाकुर जिलाध्यक्ष आजाद अध्यापक संघ खरगोन ने कहा कि उन्होंने खरगोन जिले के समस्त अध्यापक साथियों से विनम्र अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर बैठक को सफल बनावें । उन्होंने कहा कि," प्रान्तिय आदेशानुसार दिनाँक 14/02/2016 को जिला स्तर पर अतिमहत्वपूर्ण बैठक एवं उपवास दिवस का आयोजन बहन श्रीमती शिल्पी शिवांग प्रान्त प्रमुख भाई जावेद खान साहब प्रांतीय महासचिव भाई शुफल जी तिवारी प्रान्तिय विधिसलाहकार भाई अजय जैन साहब प्रांतीय प्रवक्ता भाई दिनेश जी साल्वी प्रांतीय। कोषाध्यक्ष की गरिमामयी उपस्थिति में आयोजित की गई जिसका लक्ष्य 6ट्वे वेतनमान की बिना किसी विषग्गति के अतिशीघ्र आदेश जारी हेतु उपवास दिवस एंव आगे की रणनीति की रुपरेखा बनाना होगा अतः जिले के समस्त अध्यापक साथियो से विन्रम निवेदन है की कार्यक्रम को अपनी उपस्थिति से गरिमामय बनावें।
अपीलकर्ता :
दिनेश ठाकुर जिलाध्यक्ष ,जगदीश चौधरी शिवराज वर्मा रोहित मनाग्रे ओमप्रकाश वर्मा हिम्मत सितोले दिनेश पटेल श्रीपत माल से कृष्ण पॉल ठाकुर आशिस तोमर राजेंद्र सिसोदिया कमल माल से महेंद्र पटेल राजेन्द्र ठाकुर बहन गरीमा दीक्षित सारिका राठोठ एवं समस्त आजाद अध्यापक संघ जिला इकाई खरगोन म.प्र."
संघ के विदिशा जिले के जिलाध्यक्ष केशव रघुवंशी ने बताया कि कल 14 फरवरी 2016 को जिले के सभी अध्यापक साथी 11:00 बजे adm बंगले के पास एक दिवसीय उपवास में शामिल हो यह उपवास छठवें वेतनमान के आदेश शीघ्र हो इसके लिए रखा जा रहा है विदित हो कि माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा अध्यापक संवर्ग को छठवें वेतनमान का लाभ 1 जनवरी 16 से देने की घोषणा की थी जिसको कैबिनेट में ही पारित कर लिया गया है लेकिन अभी तक कोई आदेश जारी नहीं हुआ है आदेश शीघ्र जारी हो इसके लिए आजाद अध्यापक संघ प्रदेश स्तर पर व्रत उपवास के माध्यम से माननीय cm साहब से आग्रह करेगा की आदेश शीघ्र किए जाएं इसमें जिले के सभी अध्यापक साथी सम्मिलित हों| जय acc| जय आस |जय जगदीश |
निवेदक
केशव रघुवंशी
जिला अध्यक्ष
जिला विदिशा
No comments:
Post a Comment