प्रणाम साथियों।
ईश्वर कृपा व् आपकी दुवाओं से सफल रहा ऑपरेशन पर।
ईश्वर व् आपका धन्यवाद।
**छटवां वेतनमान**
साथियों
1 प्रारूप एक जो दिनांक 25 फरवरी 2016 को
पंचायत एवम् ग्रामीण विकास विभाग के सचिव श्री ब्रजेश कुमार जी के द्वारा जारी किया हे।
जिसमे
पद वेतन बैंड ग्रैड वेतन da
स.अ. 5200 20200 2400
अ. 9300 34800 3200
व् अ 9300 34800 3600
दिखाया जाकर आदेश किया हे।
प्रारूप 02
बजट में 500 से 800 करोड़ लिया जाकर निम्नानुसार पृथक से जारी होगा।
अप्रैल 2007 या अध्यापक संवर्ग में नियुक्त दिनांक से
पद वेतन बैंड ग्रैडवेतन कुल harda
में वेतन
स. अ 7440 2400 9840
अ 9300 3200 12500
व् अ 10230 3600 13830
पर एक पूर्ण वर्ष पर 3% वेतन वृध्दि लाभ वेतन बैंड के वेतन में प्लस करते हुए।
व् एक पद से दूसरे वरिष्ठ पद पर पद्दोंनीति हुई हे तो।
वेतन बैंड के वेतन व् ग्रैड वेतन के कुल पर 3% वृध्दि व् वेतन बैंड के वेतन में समाहित व् आगामी पद का गेड वेतन
और
यदि एक ही पद पर 12 वर्ष की अवधि पूर्ण हो गई हे तो।
यथा समय वेतन बैंड के वेतन में प्राप्त वेतन का 3% वृध्दि वेतन बैंड के वेतन में समाहित व् आगामी पद का ग्रेड वेतन। उक्त अनुसार गणना 31 दिसंबर 2015 तक
यदि 06 माह से अधिक व् 12 माह से काम अप्रैल की स्थिति में होता हे तो गणना में एक वर्ष का लाभ मिलेगा।
एवम् जनवरी 2016 से मार्च 2016 का एरियर्स वित्तीय वर्ष 2016-17 में जनवरी से मार्च की अवधि में जारी अंतरिम राहत राशि का समायोजन करते हुए शेष राशि भुगतान।
और
वार्षिक वेतन वृध्दि जुलाई की स्थिति में
प्राप्त वेतन बैंड के वेतन व् ग्रैड वेतन के कुल योग पर 3% लाभ व् वेतन बैंड के वेतन में समाहित।
म.प्र. शासन द्वारा केंद्र के कर्मचारियौ के महँगाई में वृध्दि को देख जो लाभ अपने कर्मचारियों को जारी करैगी।
का अध्यापक संवर्ग को भी लाभ मिलेगा।
अंडर स्टूड ग्रह भत्ता लाभ
प्राप्त होगा।
साथियों अध्यापक संविदा शिक्षक संघ ने 07 जनवरी 2016 को
माननीय मुख्यमंत्री जी के सलाहाकार माननीय श्री चोबे जी व्
माननीय श्री पारस चंद्र जैन जी मंत्री स्कूल शिक्षा व् आयुक्त लोक शिक्षण को विसंगति सुधार पर ज्ञापन वित्त विभाग के वेतन निर्धारण आदेश की प्रति के साथ प्रेषित किया था।
व् मैहर में श्री सी एल सिंह जी बघेल संघ के प्रांताध्यक्ष व् म.प्र.शासकीय अध्यापक संगठन के नेतृत्व में
माननीय मुख्यमन्त्री जी को ज्ञापन दिया गया था।
व् प्रदेश के 51 जिलों में 27 जनवरी को संयूक्त रूप से विसंगति सुधार हेतु।
माननीय मुख्यमन्त्री जी के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन प्रेषित।
व् प्रदेश के सभी संघो ने सामूहिक य अपने अपने स्तर से जहां कंही भी माननीय मुख्यमन्त्री जी व् शिक्षा मंत्री जी प्रदेश के जिस कोने में भी उपस्थित हुए।
आप प्रदेश के साथियों ने विसंगति रहित आदेश जारी हेतु ज्ञापन दिया।
साथियों उक्त का ही परिणाम हे की
प्रारूप दो वित्त विभाग से वेतन निर्धारण हेतु पूर्व में म.प्र. के अन्य अन्य विभागों में व् स्कूल शिक्षा विभाग में कार्यरत नियमित शिक्षकों के सामान ही
संवर्ग हेतु वेतन निर्धारण के आदेश निर्देश प्रथक से वित्त विभाग का अनुमोदन प्राप्त करते हुए।
व् बजट में लेते हुए शीघ्र विस्तृत निर्देश
प्रारूप दो जारी होगा।
साथियों तत्कालिक
एसीएस श्री मती अरुणा शर्मा ने
वित्त विभाग की
तृतीय वार्षिक अंतरिम राहत किश्त पर 04 जनवरी को प्रदत अनुमोदन उपरांत
स्कूल शिक्षा विभाग से 12 जनवरी को प्रेषित नोट शीट आदेश जारी पर
श्री मती एसीएस ने लिखा था की नगरीय विभाग से जारी किश्त आदेश को देखते हुए।
पंचायत विभाग आदेश जारी कारेगा।
शीघ्र ही किश्त का आदेश पंचायत विभाग से भी जारी होगा।
प्रदेश के कोने कोने में निवास रत अध्यापक संविदा शिक्षक साथियों के
व् प्रदेश के समस्त हितेशी संघ संघठन के संयूक्त प्रयाशों से प्राप्त सफलता पर
प्रदेश के सभी साथियों को बधाई।
मनोहर प्रसाद दुबे सी एल सिंह बघेल
दिग्विजय सिंह चौहान
राकेश पाण्डेय सतीश त्यागी अशीम शर्मा जगदीश सिंह ठाकुर अखिलेश चौहान देवेश मालवीय राजेन्द्र सिंह परमार मनेन्द्र सिंह पवन शर्मा मनीष सोनी।
रामचरण वर्मा
प्रदेश संगठन मंत्री
अध्यापक संविदा शिक्षक संघ
No comments:
Post a Comment