म प्र शासकीय अध्यापक संगठन खरगोन
महिला मोर्चा जिंदाबाद जिंदाबाद
अध्यापक साथियों,
हमें धरने प्रदर्शन रैलियों का कोई शौक नहीं है, किन्तु जब भी अध्यापको के हितों पर आंच आई है हमारे अध्यापक साथियो ने अपने हितों की रक्षा के लिए सदैव तैयार रहे है।और आज तक जो भी पाया है वो लड़ लड़कर ही पाया है।
आज फिर शासन के आदेशो ने महिला अध्यापको के हितों पर चोट की है।चाइल्ड केयर लीव जो हमारा अधिकार है ,वित्त विभाग के 22 अगस्त 2015 के आदेश अनुसार महिला शिक्षक साथी तो उसके हक़दार है पर अध्यापक साथी नहीं। जबकि गजट 11 सितम्बर 2008 के नियम 8 के तहत हमें भी अन्य कर्मचारियों के समान अवकाश की सुविधा है।
यह भेदभाव शासन के वरिष्ठ अधिकारियो द्वारा अध्यापक हितों पर करारा प्रहार है।महिला अध्यापक मोर्चा द्वारा पूरे प्रान्त में 11 फरवरी 2016 को इसका जोरदार विरोध किया जायेगा।
छटवां वेतनमान का आदेश शीघ्र बिना विसंगति के प्रसारित हो।
4 सितम्बर 2013 के आदेशानुसार अंतरिम राहत का समायोजन के नाम पर वसूली न हो।
छटवां वेतनमान जनवरी 2016 के स्थान पर दिसंबर 2015 से दिया जावे ताकि 7 वें वेतनमान में समस्या न आवे।
वेतनमान की उचित गणना हो।पूर्व कार्यकाल की वेतनवृद्धि दी जाये जिससे सहायक अध्यापकों को सही लाभ मिल सके।
साथियो महिला मोर्चा के साथ सभी अध्यापक साथी हमारी उचित मांगो के लिए , अपने हक़ की आवाज को बुलंद करने के लिए प्रान्त व्यापी आह्वान पर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन दिया जायेगा आप अपने हितों के लिए अवश्य आये। शा.अध्यापक संगठन के बैनर तले संयुक्त महिला मोर्चा तत्वावधान में दिनांक 11/02/2016 वार गुरुवार दोपहर 4 बजकर 30 मिनट को जिला कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम पुनः वादा निभाओ छंटवा वेतनमान विसंगति रहित आदेश शीघ्र जारी करो एवं संतान पालन अवकाश का अध्यापक संवर्ग महिलाओ को लाभ मिलने हेतु आदेश अति शीघ्र जारी करने हेतु जिला कलेक्टर के समक्ष महिला मोर्चा के माध्यम से ज्ञापन का महिला मोर्चा के द्वारा वाचन किया जायेगा और ज्ञापन माननीय कलेक्टर को अध्यापक महिलाओं के द्वारा सौपा जायेगा आर्थात् पुरा कार्यक्रम अध्यापक महिलाओ का होगा इसलिये सभी जाँबाज अध्यापक महिलाओं बहिनों से हमारे अध्यापको के हितों को ध्यान में रखकर आत्मीक निवेदन एवं अनुरोध हैं की अधिक---अधिक संख्या में जिला कलेक्टर कार्यालय में मात्र आधे घंटे के लिये समय दोपहर 4.30 बजे आकर अपने अध्यापक संवर्ग के हितों योगदान देने आसीम कृपा करेंगे!
स्थान- कार्यालय कलेक्टर ऑफिस के पास, खरगोन
समय-- दोपहर 4 बजे।
दिनांक-- 11 फरवरी 2016
निवेदक
विनोद पंडित --जिला अध्यक्ष
गोपीचंद सहिते -- जिला संयोजक
गिरिराज शर्मा- जिला प्रभारी
महिला मोर्चा प्रभारी
एवं म प्र शासकीय अध्यापक संगठन खरगोन के समस्त जुझारू कार्यकर्त्ता,महिला मोर्चा की सदस्य अध्यापक साथी आप और हम।
नोट-- यह ज्ञापन पुरे प्रदेश के सभी 51 जिलो में एक साथ अध्यापकों की आवाज़ को बुलंद करेगा।
No comments:
Post a Comment