मित्रो...!!!
सुरेश पाठक की तरफ़ से
सभी को सादर बँदे
मित्रो अध्यापको को 6टा वेतन 1 जनवरी 2016 से दिये जाने की घोषणा मान्नीय मुख्यमंत्री जी के दुआरा कर दी गई है इस अध्यापक की आर्थिक घोषणा को हुए अब दो माह होने जा रहे है पर आदेश आज तक अध्यापको के हाथ नही आया है !
मित्रो ये केसी घोषणा है की मात्र घोषणा होकर ही रह गई ऊपर से अध्यापक नेताओ के दुआरा आप्सी टीका टिप्पणी भी आदेश मे विलम्ब का कारण भी एक हो सकता है
मित्रो अब समय आ गया है की सब एक बार फ़िर से अधयापक हित मे एकता के साथ चले जिससे अध्यापक एकता की ताकत से सरकार को आदेश करने मे 24 घंटे नही लगेंगे एसा मेरा मानना है और एकता मे ही शक्ति निहित है !
मित्रो मेरा मानना है की अगर अध्यापको की एकता अगर हो जाये तो शिक्षा विभाग मे सम्बिलन होने मे कोई देरी भी नही होगी पर समझ मे नही आ रहा है की अनाबश्य्क बहस करना और अनाब्श्य्क कीचड़ उछालना ये क्या अध्यापको को शोभा देता है हमे ना तो कोई नेता बनना है और ना कोई नेता बनने देना है हमे तो हमारा हक केबल शिक्षा विभाग और बो सारी सुबिधाये चाहीये जो एक शिक्षक को है जिससे हमे अब तक हुई मानसिक बेदना से मुक्ति मिल सके तो आओ मित्रो और दे साथ अध्यापक एकता मे और सरकार से मनबाये अपनी माँगे हमे पूरा बिश्बाष है की इस एकता की दोड़ मे हम जरूर सफल होंगे !
आपका सुरेश पाठक
मुरेना चम्बल
No comments:
Post a Comment