आज सुबह विधायक श्री मुरलीधर पाटीदार जी दर्शन चौधरी जी विपिन तिवारी ने सुबह माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी से विधानसभा में मुलाकात की। पाटीदार जी ने cm साहब की छटवे वेतनमान के आदेश में बहुत विलम्ब हो रहा है अध्यपाको में निरासा है cm साहब ने तत्काल वित्त विभाग एवम् पंचायत विभाग के ps को स्वयं फोन लगाकर कहा आज चाहे रात के 13 बज जाये आदेश जारी करो।
उसका परिणाम यह की वल्लभ भवन में पूरी टीम आर्डर निकालने मे लगी रही ।
प्रांताध्यक्ष भाई जगदीश यादव जी के द्वारा जानकारी के अनुसार आज प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा व् लोक शिक्षण संचनालय के प्रमुख अधिकारी से चर्चा हुई जिसमे आज ही छठे वेतन मान के आदेश जारी किये ।
अतः इन आदेशो में किसी भी तरह की कोई विसंगति रही तो राज्य अध्यापक संघ पूरी तरह अध्यापक हितो के समस्त बिन्दुओ एवम् अध्यापक संवर्गो को लेकर भेदभाव रहित आदेश के लिए प्रयास करेगा।
राज्य अध्यापक संघ के प्रदेश अध्यक्ष जगदीशजी यादव के नेतृत्व मे प्रतिनिधी मंडल ने प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा विभाग व आयुक्त लोक शिक्षण से आज मुलाकात कर छटे वेतनमान के आदेश शीघ्र जारी करने की चर्चा हुई ।यादवजी ने बताया कि आदेश आज ही जारी होगे अगर आदेश मे किसी भी प्रकार की विसंगति होने पर राज्य अध्यापक संघ पहले भी लड़ा ओर आगे भी लड़ेगा ।
:- अध्यापक वेब द्वारा
No comments:
Post a Comment