16-2-16 को ब्लाक पनागर में छटवें वेतनमान की घोषणा के पश्चात आदेश में हो रहे विलंब से विचलित अध्यापकों ने धरना दिया और मुख्यमंत्री महोदय को" स्मरण पत्र" तहसीलदार के हाथों सौंपा।
इस अवसर पर आजाद अध्यापक संघ के प्रांताध्यक्ष भरत पटेल जी ,अरविंद तिवारी ,शरद शुक्ला ,म.प्र.शिक्षक कांग्रेस के प्रदीप पटैल जी ,अजाक्स के देवेश चौधरी जी , प्रकाश चंदेल जी,संविदा सह अध्यापक संघ के उमाशंकर पटैल जी ,आजाद वाहिनी सुचित्रा ,बबीता,रोहणी ,सुधा ,आरती ,शिखा , मनीषा.फरीदा खान,भारती सोनी ,नम्रता मिश्रा एवं मोहन महोबिया , ब्रजेश मिश्रा ,अरुण,जयेश , अरविंद खरे ,अरविंद सिगौर और अन्य सभी जागरूक जाँबाज अध्यापक सहयोगी रहें |
जय भवानी
-सारिका अग्रवाल
No comments:
Post a Comment