आजाद अध्यापक संघ के प्रांतीय महासचिव श्री जावेद खान ने बयान जारी कर कहा कि छटवेँ वेतनमान के संबंध में आजाद अध्यापक संघ किसी भी प्रकार से अध्यापकोंके हित से समझौता नही करेगा । उन्होंने बताया कि अध्यापकोंकी सभी मांगो पर आजाद अध्यापक संघ गंभीर है और वेतन विसंगति , तबादला नीति, शिक्षा विभाग मेँ संविलियन एवं महिला अध्यापक संवर्ग के अवकाश के मुद्दे पर सरकार से चर्चारत है यदि इस संबंध मेँ संघ को कोर्ट की शरण लेनी पड़ी तो भी पिछे नही हटेंगे ।
Javed Khan की कलम से
"हमारी एकता , हमारे प्रेम और हमारे लक्ष्य को भेद पाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है ।
अध्यापको से वादा है कोई राजनीति न करेंगे और न किसी को करने देंगे ।
प्रांताध्यक्ष भरत पटेल , प्रान्त प्रमुख श्रीमती शिल्पी शिवान सहित हम सब विस्फोटक तत्व अध्यापको के हक़ के लिये अपनी एक एक सांस कुर्बान कर देंगे ।
इस पोस्ट का उद्देश्य बहुकोणीय है ।
तबादला ,विसंगतियां ,संविलियन और भी बहुत कुछ ह्रदयविदारक मुद्दे अब अपने अंतिम पड़ाव पर है ।
आज संघ को मजबूती प्रदान करने के लिये प्रान्त प्रमुख शिल्पी शिवान जी के साथ कोर कमिटी भोपाल में है । महिलाओ के अवकाश के मुद्दे पर किसी को विचलित होने की जरूरत नहीं है बातचीत से नहीं तो कोर्ट से इस मुद्दे को हर हाल में सुलझाया जायेगा ।"
No comments:
Post a Comment