प्रिय अध्यापक संविदा शिक्षक गुरुजी अतिथि शिक्षक संवर्ग के साथियोँ आप सभी 14 और 21 फरवरी 2016 को आजाद अध्यापक संघ के पदाधिकारियोँ के साथ अपने अपने जिले मेँ एक स्थान मेँ एकत्रित रहने के लिए और 28 फरवरी को भोपाल चलने की तैयारी करना शुरु कर दे ।। अभी हम सबकी अभी कुछ कुर्बानी शेष है ।। जय आस ।। आपका भाईभरत पटेल प्रांताध्यक्ष आजाद अध्यापक संघ
हमे नेतागिरी नही करना है ! हम अध्यापक है ओर अध्यापन कराना हमारा कर्तव्य है लेकिन शासन कि दोगली नीति के कारण बार बार सड़क पर ना चाहकर भी आने को मजबुर हो जाते है !
कृपया अध्यापक-संवर्ग के साथी अगर चाहते है कि छटवा वैतन हमारे लिए छटा हुआ वैतन ना बने तो बोर्ड परीक्षा (2016 ) बहिष्कार करना हि होगा नही तो ताजिन्दगी आर्थिक हानी उठाने के लिए तैयार रहे ।
सरकार या कहे तो आला अधिकारी ज्ञापन ओर निवेदन की भाषा नही समझते ! इन निरंकुश हो चुके अफसरों की नींदओर खुमारी उडानि हे , तो महाँदोलन की तेयरि करलो ! नही तो तह नौकरी बड़ा आर्थिक नुकसान भोगते रहेंगे !
बोर्ड एग्ज़ेम का बहिष्कार करो !
और एक बार फ़िर कहो
इंकलाब जिन्दाबाद !
साथियो अगर आदेश 10 तारीख तक नहीं हो जाते तो आज़ाद अध्यापक संघ हमारे साथ हो रहे दोहरे व्यवहार और अधिकारियो द्वारा की जा रही अनदेखी को बर्दास्त नहीं करेगा।अफसरशाही बंद करनी होगी अधिकारियो को ,जब प्रदेश के मुखिया ने आज से एक माह पहले घोषणा कर दी थी जब की उनके पिताजी की हालत नाजुक थी तो आदेश न होने के पीछे कारण क्या हे ।और तो और पहले AEO और अब महिलाओ के अवकाश पर भी रोक लगने को क्या समझे अगर निराकरण नहीं होता हे तो संघ 10 की रात को आगे की रणनीति आप सब के समक्ष रख देगा ।साथियो आप सब आपने हक़ की लड़ाई के लिए तैयार रहे।
आपके आजादपंथी साथी
शिल्पी शिवान
भरत पटेल
जावेद खान
S k शिवहरे
अजीतपाल यादव
दिनेश साल्वी
मनीष शंकर तिवारी
No comments:
Post a Comment