ये निवेदन मात्र हे (भोपाल ब्यूरो ) मध्य प्रदेश वल्लभ भवन मंत्रालय में बैठे अधिकारियों को ऐसा लगता हे की हम जैसी भी निति और आदेश बनाएँगे सरकार वो ही अध्यापको में लागु कर देगी। लेकिन पहली बार अध्यापक संवर्ग आदेश आने से पहले ही सचेत हो गया हे क्योकि दूध का जला छाछ भी फुक फुक कर पीता हे। सभी संघ संघठन अपने अपने स्तर से एक अच्छे और विसंगति रहित आदेश प्रसारित हो ऐसे प्रयास कर रहे हे। इसी कड़ी में मध्यप्रदेश शासकीय अध्यापक संघठन (पंजीकृत) भी दिनांक 27 जनवरी को शाम 4 बजे जिला स्तर पर पुरे मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री वादा निभाओ रैली का आयोजन कर रहा हे। इस रैली के माध्यम से प्रदेश के समस्त अध्यापक माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से निवेदन करेंगे की आपने अध्यापको से जो वादा 2013 में किया था और जो घोषणा आपने मुंबई से की थी उसे ईमानदारी से मूर्त रूप प्रदान किया जाये । दोस्तों हमारे मुखिया से ये हमारा निवेदन मात्र हे। अत हम सब दो लाख अध्यापक अवकाश लेकर हमारे मुखिया से वादा निभाने की विनती करेंगे। हम इसे किसी एक सघ का आन्दोलन नही बनाना नही चाहते इसलिए श्री ब्रजेश शर्मा जी ने समस्त संघो से संयुक्त रूप से इस आयोजन को सफल बनाने की अपील की हे।
निवेदक :
विनोद पंडित
प्रभुराम मालवीय
भारत डावर
दिनेश ठाकुर
गोपीचंद सहिते
गिरिराज शर्मा
जगदीश चोधरी
राजेश सोहनी
संजय कर्मा
राजेश पाटीदार
लंकेश यादव
महेश यादव
महेश पाटीदार
महेंद्र पटेल
बी डी इंगले
विवेक शर्मा
महेश दिक्षित
हबीबुल्ला खान एवं सभी आम अध्यापक।
No comments:
Post a Comment