साथियों धैर्य रखें माननीय मुख्यमंत्री जी और माननीय शिक्षा मंत्री ने सभी संघ द्वारा ज्ञापन देने पर हमें आश्वासन दिया गया की छटवां वेतनमान विसंगति रहित ही मिलेगा। फिर भी हमारे कुछ साथी अपनी दूकान दारी सरकार के खिलाफ चला रहें हैं जो गलत है ।
साथियों जब आजाद संघ और सहयौगि ने नो माह मैं अपने अध्यापक बंधुओं को छटवां वेतनमान दिला दिया तो विसंगति मामूली चीज है उसे भी दूर करवाना कोई बड़ी बात नहीं है। साथियों विसंगति रहित आदेश डी.पी.आई. मैं तैयार हो रहें हैं पूरी सम्भावना है की जनवरी के अंतिम या फरवरी के प्रथम सप्ताह मैं जारी हो जाएँ। आजाद के प्रांतीय पदाधिकारियों की पूरी नजर है भोपाल मंत्रालय पर ।
साथियों धैर्य रखें आजाद का हर सिपाही हर अध्यापक साथी के साथ हैं।
क्यों की उछल कर फुदक कर वो नहीं चलते जो हर फन मैं माहिर होतें हैं,
छलक जाते हैं वो पैमाने जो ओछे बर्तन मैं होते हैं।
जय आजाद
-असलम शाह
आजाद अध्यापक संघ
सीहोर
9589767458
No comments:
Post a Comment