आजाद अध्यापक संघ का माननीय मुख्यमंत्री जी ,स्कूल शिक्षा मंत्री जी और वित्त एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियो से सहायक अध्यापक और वारिष्ट अध्यापको के वेतन निधारर्ण मेँ विसंगतियोँ के संबंध मेँ ज्ञापन और चर्चा के माध्यम से अवगत करवाने के बाद वित्त विभाग द्वारा सुधार कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है साथियो इस विसंगती मेँ सुधार तभी संभव है जब 2013 मेँ नियम विरुध अध्यापक संवर्ग की अंतरिम राहत राशि के निर्धारण मेँ सुधार होगा ।। न 2013 मेँ गलत अंतरिम राशि का निर्धारण होता न आज ये स्थिति उतपन्न होती साथियो आप सभी आदेश आने का इंतजार करे यदि विसंगतियो मेँ सुधार नही हुआ तो हम सब वह सब कुछ करेगे जो हम सबको करना चाहिए साथियो मुख्यमंत्री जी शिक्षामंत्री जी पर भरोसा रखे जो राज्य के शिक्षक संवर्ग का वेतनमान है वही वेतनमान का आदेश अध्यापक संवर्ग का भी जारी होगा ।। जो लोग आज आन्दोलन रैली रैली का खेल खेल रहे है वे 2013 से इस विसंगती के बाद क्योँ चुप थे । जब आजाद अध्यापक संघ के संघर्ष से सरकार ने अध्यापक संवर्ग को छटवां वेतनमान देने की घोषणा कर 11 सो 25 करोड़ देने का ऐलान किया तो कुछ साथी सरकार और अध्यापक संवर्ग के बीच महौल बिगाड़कर विसंगतियो को 2013 की भांति 2018 तक बनाये रखना चाहते है ।। साथियो यदि हमे छटवां वेतनमान मुख्यमंत्री जी ने दिया है ओर यदि कोई विसंगती होगी तो विसंगतियो मेँ सुधार भी हम उन्ही से करवायेगे ।
-आपका भाई भरत पटेल
No comments:
Post a Comment