साथियो नमस्कार...
साथियो आज दिनांक 22 जनवरी 2016 को आजाद अध्यापक संघ म प्र के प्रांताध्यक्ष भाई भरत पटेल एवं आस टीम ने माननीय शिव चौबे जी को कैबिनेट मंत्री का दर्जा मिलने पर आजाद अध्यापक संघ ने किया भव्य स्वागत और दी आत्मीय बधाई। और छठवें वेतन मान के आदेश शीघ्र जारी किये जाये। इसके लिए आज सम्बंधित प्रमुख अधिकारियो से बल्लभ भवन में मुलाकात की। अधिकारियो ने कहा की छठवाँ वेतन में कोई विसंगति नहीं होगी आदेश शीघ्र जारी होंगें।अध्यापक संवर्ग को मिलेगा राज्य के शिक्षक संवर्ग के सामान वेतन।
आज टीम में प्रांतीय अध्यक्ष भरत पटेल जी रत्नेश मिश्रा जी बहन सारिका अग्रवाल जी एवम् अर्चना त्रिपाठी जी आशीष दुबे जी मनीष शंकर तिवारी जी भोपाल संभाग अध्यक्ष रितुराज तिवारी जी केशव रघुवंशी जी उत्तम पचवारिया जी जयप्रकाश गौर जी विनय कुमार कनौजिया जी हरिप्रसाद मीणा जी महेंद्र तिवारीजी मोहन घावरे शैलेन्द्र कटारे जी उपस्थित रहे।
जय आजाद।
No comments:
Post a Comment