आई टी सेल
राज्य अध्यापक संघ मध्यप्रदेश ।
आज दिनांक 17 जनवरी 2016 को राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के निर्देशानुसार शिक्षा की गुणवत्ता के तहत प्रायोगिक तौर पर बेतुल जिले में कक्षा 1 से 8 तक अध्यापन कार्य करने वाले सहायक अध्यापक, संविदा शिक्षक वर्ग 03 व सहायक शिक्षकों की "शिक्षक सुदृढ़ीकरण आकलन परीक्षा " का आयोजन किया गया।
राज्य अध्यापक संघ म.प्र. के निर्देशानुसार जिला इकाई बेतुल ने उक्त परीक्षा का पूर्णरूपेण बहिष्कार कर विरोध दर्ज कराया, राज्य अध्यापक संघ जिला इकाई बेतुल के इस शिक्षक विरोधी कदम के खिलाफ जिले के समस्त सहायक अध्यापक संवर्ग, संविदा वर्ग 03 एवं सहायक शिक्षक संवर्ग के साथियों का अभूतपूर्व समर्थन व सहयोग प्राप्त हुआ। राज्य अध्यापक संघ जिला इकाई के नेतृत्व में सभी लोगों ने आयोजित उक्त "शिक्षक सुदृढ़ीकरण आकलन परीक्षा" का वहिष्कार किया जिसके चलते उक्त परीक्षा निरस्त हुई।
राज्य अध्यापक संघ जिला इकाई बेतुल के अध्यापक साथियों एवं जिले के समस्त सहायक शिक्षकों व संविदा साथियों के इस साहसिक प्रयास के लिए राज्य अध्यापक संघ मध्यप्रदेश की ओर से आत्मीय स्वागत - वंदन - अभिनन्दन एवं हार्दिक आभार है ...............
राज्य अध्यापक संघ सदैव अध्यापक, संविदा शिक्षक , गुरूजी व शिक्षा जगत से जुड़े सभी साथियों के हितों की रक्षा में सदैव अग्रणी रहा है और आगे भी हर समय हर पल अग्रणी भूमिका का निर्वहन करेगा।
आपका अपना
जगदीश यादव, प्रांताध्यक्ष
दर्शन सिंह चौधरी , महासचिव
सियाराम पटेल
सुरेश यादव
भारत भार्गव
एच. इन. नरवरिया
प्रदेश मीडिया प्रभारी
आई टी सेल, राज्य अध्यापक संघ मध्यप्रदेश।
No comments:
Post a Comment