प्रणाम साथियों
**चिंता न करे**
फ़ाइल प्रक्रिया में है,
आदेश में सहायक व् वरिष्ठ अध्यापक के वेतन निर्धारण में कोई विसंगति न हो के लिए हम प्रयासरत हे।
एवम् सभी 11 अन्य संगठन भी इस दिशा में प्रयासरत हे।
1 अप्रैल 2007 से 31 दिसंबर 2015 तक जिन साथियों को पद्दोनीति या क्रमोनीति प्राप्त हुई का काल्पनिक निर्धारण होगा।
किसी भी अध्यापक के वेतन से कोई गलत रिकवरी नही होगी
मात्र जनवरी से मार्च 2016 की अवधि में प्राप्त होने वाली अंतरिम राहत राशि का ही।
जनवरी से मार्च 2016 तक छटवां वेतनमान का एरियर्स जो अप्रैल 2016 में प्राप्त होगा में ir राशि का समायोजन कर शेष राशि एरियर्स के रूप में प्राप्त होगी।
उक्त समायोजन भी जनवरी 2016 से छटवां वेतन अध्यापक संवर्ग के लिए लागु होने के कारण होगा।
अभी आदेश में समय लगेगा।
जनवरी अंतिम सप्ताह या फरवरी का प्रथम सप्ताह में होने की सम्भावना।
-सुरेश सोलंकी
No comments:
Post a Comment