प्रिय अध्यापक संविदा शिक्षक गुरुजी अतिथि शिक्षक संवर्ग के साथियोँ प्रदेश के कुछ वारिष्ट अध्यापक और सहायक अध्यापक वेतन विसंगती को लेकर बहुत चिंतित दिख रहे ।कुछ संघ संगठन केबिनेट मेँ पुस्तुत संक्षेपिका (नोट सीट) फोटो काफी से प्राप्त अपूर्ण जानकारी के आधार पर वेतन विसंगती पूर्ण वेतन निर्धारण तालिका को देख कर सोशल मीडिया मेँ वारिष्ट अध्यापक और सहायक अध्यापको को कुछ साथी अनेक प्रकार की बेतन तालिका बना बनाकर वारिष्ट अध्यापक और सहायक अध्यापको को गलत जानकारी के आधार पर मानसिक रुप से प्रताड़ित करने का काम कर रहे है ।। साथियोँ आप सभी जानते है ।आज दिनांक तक अध्यापक संवर्ग के छटवे वेतनमान के आदेश जारी नही हुये है । तो आदेश मेँ कैसी विसंगती और कैसा विरोध यह विरोध धरना रैली तो ठीक वैसे ही है जैसे आदेश नाम के बच्चे का जन्म हुआ नहीँ विसंगती नाम के आपरेसन के लिए कुछ साथी परेशान ।। साथियो आदेश जारी हो जाने दो जो इस माह मेँ किसी भी दिन कभी भी जारी हो सकते है । हमेँ विश्वास और भरोसा है कि माननीय मुख्यमंत्री जी ने राज्य के शिक्षक संवर्ग के समान अध्यापक संवर्ग को भी 01जनवरी 2016 से छटवे वेतनमान का लाभ देने की यदि घोषणा की है तो वेतनमान के आदेश भी घोषणा के अनुसार ही जारी होगे ।। साथियोँ जो अध्यापक संवर्ग का छटवां वेतनमान का आदेश होगा उसके नियमानुसार ही वेतन भी निर्धारण होगा ।। साथियोँ आजाद अध्यापक संघ के पदाधिकारियोँ द्वारा मुख्यमंत्री जी , स्कूल शिक्षामंत्री जी और संबंधित जिम्मेदार विभाग के अधिकारियो को केबिनेट मेँ प्रस्तुत संक्षेपिका की वेतन तालिका के बारे मेँ सभी को ज्ञापन चर्चा के मध्यम से अवगत करा दिया है । जिस पर सुधार कार्यलगभग पूर्ण हो चुका है । इसलिए साथियोँ आजाद अध्यापक संघ का प्रयासहै कि सरकार अध्यापक संवर्ग को छटवां वेतनमान देने का आदेश अपनी घोषणानुसार शीघ्र जारी करे । साथियोँ आदेश जारी होने के बाद आजाद अध्यापक संघ आदेश की समीक्षा करेगा । यदि विसंगती पूर्ण आदेश तो पूरे प्रदेश की शालाऔँ मेँ आदेशो के सुधार होने तक तालाबंदी धरना भूखहड़ताल अनशन होगे और आदेश विसंगती रहित रहे तो प्रदेश के तीन लाखअध्यापक संवर्ग के साथी मुख्यमंत्री जी का भव्य स्वागत समारोह करेगे ।और अध्यापक संविदा शिक्षक गुरुजियो की शेष मांगोँ और समस्याऔँ से उन्हे अवगत करवायेगे ।
-आपका भाई भरत पटेल
No comments:
Post a Comment