मित्रो
आप सभी को गणतंत्र दिवस २६ जनवरी की पूर्व में ही शुभकामनाए
में अपने विचार आपके सामने रख रहा हु इन पर ध्यान जरुर दे, मुझे तरस आता है उन बुद्धिजीवी, मह्तावाकांछी और स्वार्थी लोगो पर जो अध्यापको के उद्धiर के लिए उछल कूद करते रहते है I अध्यापको का मुद्दा उन्हें ऐसी कश्ती लगता है जिसके सहारे वो अपनी राजनीती रूपी नदिया की वैतरणी को पार कर लेंगे I एक बार हमारे साथ ऐसा हो चूका है और हम यह तय कर चुके है की अब ऐसा कुछ भी नहीं होने देंगे I ऐसे राजनितिक मह्तावाकांछी लोगो को बीच मझधार में लाकर गहरे पानी में डुबाने का मौसम भी आ गया है I केबिनेट निर्णय के अनुसार ही विसंगति पूर्ण आदेश जारी करने की शासन की पूरी तैयारी है इसमें हमें किसी प्रकार के भ्रम में रहने की जरुरत नहीं है i यह बात बिलकुल सत्य है i
साथियो बिना आन्दोलन और विरोध के विसंगति रहित आदेश हो जाये ऐसा कभी संभव नहीं है आन्दोलन करना तो हमारी नियति बन गयी है इसके बिना कोई सफलता हमें नहीं मिलेगी I में अपने भाइयो और बहनों से इतना कहूँगा कि यदि शासन ने विसंगति रहित आदेश जारी किये तो पुरे प्रदेश के अध्यापक, स्वागत हर जिला में रक्त दान से करेंगे और यदि शासन के साथ मिलकर हमारे किसी साथी ने हमें गुमराह किया तो उसके लिए परिणाम अच्छे नहीं होगे क्योकि फिर अध्यापक जो करेगा उसे कोई रोक नहीं पायेगा I हमने आज तक अध्यापक के हित में काम करने वालो का हमेशा साथ दिया है, पर अब कोई भी अत्याचार सहने की क्षमता हममे नहीं है i इसलिए अब तैयार हो जाओ ईट से ईट बजने के लिए, बोलो भाइयो तैयार हो लड़ने के लिए,
अभी २७ जनवरी २०१६ को अपने अपने जिलो में जिला स्तरिय रैली और ज्ञापन में अपनी ताकत दिखाओ फिर भोपाल की बारी है i
आपका भाई
ब्रजेश शर्मा प्रांताध्यक्ष
No comments:
Post a Comment