सादर वंदे
साथियों इस संकट कालीन परिस्थिति में हमें एक होकर सभी संघो को विसंगतिरहित आदेश करवाने हेतु संयुक्त मोर्चा बैनर तले आ जाना चाहिये। म. प्र. शा.अध्यापक संगठन ने चेतावनी रैली के माध्यम से सरकार को विसंगति रहित आदेश शीघ्र करने हेतु चेताया गया है।जो कि अध्यापकहित में है। इस समय सभी संघो को भी साथ आ जाना चाहिये। क्योकि अभी नही तो कभी नही वरना जीवनभर इस विसंगति का बोझ अध्यापकों को झेलना पड़ेगा।आज फिर वही दिलासा का दोर सी एम साहब से मुलाकात कर फोटो खीचवा कर कुछ साथी कह रहे है कि अगले सप्ताह अर्थात फरवरी माह की 7 तारीख तक विसंगति रहित आदेश हो जायेगे। लेकिन ये तो स्वाभाविक सी बात है कोई भी व्यक्ति यदि सी एम साहब से मुलाकात करेगा तो आश्वासन मिलेगा। लेकिन आधिकारिक रुप से मीडिया में सी एम साब ने ऐसा कुछ नही कहा है। यदि कहा भी होगा तो फोटो वाले भैया जी से कहा होगा।चलो उनकी बात का विश्वास कर मानते है लेकिन फिर यदि डेडलाइन 7 तारीख तक जो कि फोटो वाले भैया ने दी तब तक आदेश नही हुये तो क्या फिर वे स़युक्त मोर्चा के बैनरतले आयेगे या फिर पर्दे के पीछे से दहाड़ मारते हुये मीटिंग मीटिंग का खेल खेलते रहेगे। अब बहुत हो गया आश्वासनो का खेल । यदि अध्यापक हित की चिंता है तो संयुक्त मोर्चा के साथ खडे़ हो जाये। ये आश्वासनो दिलासो का राग अलापना बंद करों।
सभी संघो से निवेदन है कि 23 फरवरी से बजट सत्र शुरु होने वाला है। बजट सत्र के दोरान धारा 144 लागू हो जायेगी और एस्मा लग जायेगा । इस स्थिति में कोई संघ विरोध प्रकट भी नही कर सकता है
इसीलिये संभी संघ एक होकर सरकार पर दबाब बनाते हुये अध्यापक हित में सार्थक पहल करें जिससे शीघ्र ही विसंगति रहित आदेश हो। जब लक्ष्य एक है। तो फिर एक साथ संयुक्त क्यों नही??? क्या कारण??? क्या अध्यापकहित की चिंता नही??? यदि है तो सब आओ एक साथ मिलकर आवाज लगाये अपना लक्ष्य प्राप्त करने के लिये। ताकि शीघ्र ही हम अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सके। सफलता निश्चित ही कदम चूमेगी।
अध्यापक एकता जिंदाबाद,
संयुक्त मोर्चा जिंदाबाद
अध्यापक अब हुंकार भरो,
नहीं चाहिये छल का वेतन,
सब मिलकर प्रतिकार करो।
कौशल क्रांतिकारी चम्बल
9691171268
No comments:
Post a Comment