मेहनत ये रंग लाएगी? नही जोरदार रंग ला रही है।
पूरे मध्यप्रदेश के कोने कोने से आवाज है आई। शिक्षा क्रान्ति यात्रा से लालफीताशाही के पीपीपी मोड़ की होगी धुलाई।।
प्रिय अध्यापक भाई
एवम् बहनो से निवेदन है की
शिक्षा बचाओ
अध्यापको का भविष्य बचाओ ।
निजीकरण का विरोध
6th वेतन विसंगति ,,,अध्यापको को शिक्षा विभाग का हक़ और तमाम अध्यापक हितो को लेकर शिक्षा क्रान्ति यात्रा के आगमन को शत प्रतिशत सफल बनाया जाए ।ताकि सरकार में बेठे लालफीताशाही सिस्टम यह समझ ले की अध्यापको के भविष्य से खिलवाड़ और शिक्षा विभाग को नीलाम करने की जुर्रत ना करे। इस लिए इस मुद्दे पर आप हमसब तैयार रहे। क्योंकि ये हम सबके भविष्य पर मंडराते खतरे की बात है।
साथियो और बात सिर्फ अपने भविष्य की ही नही मान सम्मान और स्वाभिमान का प्रश्न भी है । आओ आगे बढ़ो और अन्याय शोषण के खिलाफ इस आहुति में अपना अमूल्य योगदान दीजिये ।
24 जनवरी को रतलाम में व 31 जनवरी को इंदौर में इस पावन पवित्र यात्रा का भव्य आगाज व् स्वागत करे।
मध्यप्रदेश के हर कोने से गुजरती ये यात्रा 24 जनवरी को रतलाम और 31 जनवरी 2016 को इंदौर आगमन राज्य अध्यापक संघ के प्रांताध्यक्ष भाई जगदीश यादव और क्रांतिकारी योद्धा भाई दर्शनसिंह चौधरी के त्याग और संघर्ष की परिणीति एक दिन रंग लाएगी ।
हमारा शिक्षा विभाग सिर्फ आने वाले समय में ठेकेदारी की आगोश में जाने से ही नही बचेगा बल्कि ये विभाग हम सब अध्यापको का होकर रहेगा। हमे ओ सब अधिकार मिलेगा जो हमारा हक़ है हमारा अधिकार है। ।
तो भाई हो जाओ तैयार 24 जनवरी को रतलाम और 31 जनवरी को इंदौर में।
भारत भार्गव,(जिलाध्यक्ष)
संजय सेन प्रदेश संघठन मंत्री (इंदौर)
सियाराम पटेल(नरसिंगपुर)
सुरेश यादव (रतलाम)
एच.एन.नरवरिया (विदिशा)
प्रदेश मिडिया प्रभारी
राज्य अध्यापक संघ मध्यप्रदेश
No comments:
Post a Comment