Pages

27 जनवरी का ज्ञापन प्रारूप : म.प्र. शासकीय अध्यापक संगठन

Sunday, 24 January 2016

म.प्र.शासकीय अध्यापक संगठन
आई टी सेल              भोपाल

           मिडिया विभाग

मुख्यमंत्री तो महान
       पर अधिकारीयों से परेशान
अध्यापक संवर्ग को घोषित संक्षेपिका के अनुसार छंटवा वेतनमान में अनेक विसंगतियां होने से मुख्यमंत्री द्वारा दी गई ख़ुशी काफूर हो गईं हैं।आदेश के पूर्व विसंगतियों को सुधरवाने एवं अन्य मांगों पर समय सीमा में आदेश जारी कराने के उद्देशय से जिला कलेक्टरों के माध्यम से 27 जनवरी 2016 को ज्ञापन देकर मुख्यमंत्री से आग्रह करेंगे।
---------------------–---–----------------                                                                     ज्ञापन का प्रारुप
-----------------------------------------
प्रति
        श्रीमान मुख्यमंत्री महोदय जी
           मध्यप्रदेश शासन भोपाल
    द्वारा-श्रीमान जिलाधीश महोदय जी
        जिला.............    म.प्र.

विषय-अध्यापक संवर्ग को प्रस्तावित छंटवे वेतनमान की विसंगतियों एवं अन्य मांगों के निराकरण उपरांत आदेश जारी करने बावत।  महानुभाव,
            सविनय निवेदन है कि अध्यापक संवर्ग को प्रस्तावित छंटवे वेतन की संक्षेपिका अनुसार विसंगतियां एवंअन्य मांगें  निराकरण हेतु सादर प्रस्तुत हैं।
1-अध्यापक संवर्ग को शिक्षा विभाग में समविलियन किया जाये।
2-अध्यापक संवर्ग को छंटवा वेतनमान, अंतरिम राहत देय अवधि सितंवर 2013 से ग्रेट पे  2400,3200,3600 के वेतन बेंड 7440,9300,10230,मे पूर्व कार्यकाल की प्राप्त/स्वीकृत कर,वेतन व्रद्धियाँ सम्मिल्लित कर गढ़ना की जावे,
       पदोन्नति एवं क्रमोन्नति पर शिक्षक संवर्ग अनुसार वेतन निर्धारण किया जावे।
      सितंवर13 से अंतरिम राहत के विसंगतिपूर्ण भुगतान को संशोधन करते हुए अंतरिम राहत राशि का समायोजन किया जाये,वसूली निरस्त की जावे। मांग अनुसार उक्त लाभ दिसम्वर 2015 से स्वीकृत किया जावे।
3-अध्यापक संवर्ग को स्वेच्छिक स्थानांतरण निति अबिलम्ब लागू की जावे।
4-अध्यापक संवर्ग को समूह बीमा योजना,पेंशन परिवार पेंशन,ग्रेच्युटी का लाभ दिया जावे।
5-अध्यापक संवर्ग के आश्रितों को अनुकम्पा नियुक्ति के नियमों को शिथिल किया जावे।
6-माननीय न्यायालय के निरण्य अनुसार AEOकी नियुक्ति की जावे।
7-वरिष्ठ अध्यापक को प्राचार्य हाईस्कूल बनाया जावे।
8-अंशदायी पेंशन की कटौती कोषालय से की जावे,पूर्व माहों की गुमशुदा अंशदान की राशि जमा कराई जावे।
9-संविदा अवधि 1वर्ष कर,मेंहगाई अनुसार मानदेय में व्रद्धि की जावे।
10-संविदा शिक्षकों एवं गुरुजियों को नियुक्ति दिनांक से वरिष्टता प्रदान कर पूर्व कार्यकाल की वेतन व्रद्धियाँ स्वीकृत की जावें।
11-अन्य कर्मचारियों की भांति अनुग्रह राशि 50 हजार की जावे।
12-अतिथि शिक्षकों को अनुभव के आधार पर संविदा शिक्षक बनाया जावे।
      श्रीमान जी से आग्रह है कि अधिकारी वर्ग ने अन्य मांगों एवं वेतनमान आपकी मंशा एवं शासन के नियमानुसार निर्धारण नहीं किया है, जिससे आमतौर पर असन्तोष व्याप्त है।
      अत उक्त मांगों एवं विसंगतियों के निराकरण उपरांत ही आदेश जारी कराने की कृपा करें।
           सेवर्पित
                         निवेदक
                     .....................
बृजेश शर्मा
प्रांताध्यक्ष
आरिफ अंजुम
प्रमुख महामंत्री
अशोक कुमार देवराले
प्रांतीय उपाध्यक्ष
म.प्र.शासकीय अध्यापक संगठन
आई टी सेल (मिडिया विभाग) भोपाल

Subscribe your email address now to get the latest articles from us

No comments:

Post a Comment

Post Labels

6 टा वेतनमान A.E.O. cm DA DEO DPC FATCA I-pin Mutual Transfer List NPS NSDL PEB (Vyapam) PRAN RTE RTI T - Pin अंतरिम राहत अतिथि शिक्षक अतिशेष अध्यापक अध्यापक अधिकार मंच अध्यापक संघर्ष समिति अध्यापक संवर्ग तबादला नीति अध्यापक सहायता कोष अभियान अर्जित अवकाश अवकाश आजाद अध्यापक संघ आदेश आंदोलन आम अध्यापक संघ आयकर आरोप-प्रत्यारोप आवेदन ई अटेंडेंस ई सर्विस बुक एईओ एजुकेशन पोर्टल एम शिक्षा मित्र कर्मचारी क्रमोन्नति गणना पत्रक गुरुजी चर्चा चलो भोपाल चलो जन्मदिन जिला सम्मेलन ज्ञापन ट्रांसफर नि:शुल्क निजीकरण नियम निलंबन नेतागिरी पदोन्नति परिक्षा पाठ्य-पुस्तकें पेंशन प्रमोशन प्रवेशोत्सव प्रांतीय प्रांतीय सम्मेलन बंचिग फार्मूला बयान बैठक बोर्ड परीक्षा भत्ता भर्ती भोपाल महिला माध्यमिक शिक्षा मंडल म.प्र. मुख्यमंत्री मैपिंग मोबाइल भत्ता म्यूचुअल ट्रांसफर युक्ति युक्तिकरण राजनीति राज्य अध्यापक संघ राज्य शासन राज्य शिक्षा केन्द्र राज्य शिक्षा सेवा रिजल्ट रैली लोक शिक्षण संचालनालय वरिष्ठ अध्यापक वर्त्तिकर विसंगति वेतन वेतनमान शासकीय शासकीय अध्यापक संगठन शासन शिक्षक शिक्षक संघ शिक्षा का अधिकार शिक्षा क्रांति यात्रा शिक्षा मंत्री शिक्षा विभाग शिक्षाकर्मी शुभकामनाऐँ शोषण संगठन संघ समग्र आईडी समाधान ग्रुप समान कार्य समान वेतन सम्मान समारोह संयुक्त मोर्चा सर्वे संविदा शिक्षक संविलियन सहायक अध्यापक सिंहस्थ सी सी एल सीएम सोशल मीडिया स्कूल स्थानांतरण नीति हड़ताल हाईकोर्ट
 
Copyright © 2015-2016. अध्यापक वेब [Adhyapak Web].