अध्यापक, गुरूजी , एवं संविदा शिक्षक भाईयो सरकार ने अध्यापको को जो 6 pay दिया ओर उसमे जो विसंगती का ड्रामा हुआ , ओर जिस प्रकार से अध्यापक हित विरोधी ओर व्यक्तिगत हित वाले लोगो ने जो लाखो की रिकवरी की झूठी खबरे प्रसारित की उसमे हम अध्यापको एवं संविदा शिक्षक भाईयो की अनेक माँग पर उठने वाली आवाज़ दब गई , सरकार ने 6 pay की माँग मानी लेकिन हमारी अन्य माँगो जेसे- संविदा शिक्षको की परिविक्षा अव्धी कम हो , ट्रान्स्फर पालिसी , गुरूजी की वरिश्ठ्ता , वरिश्ट अध्यापको की पदोन्नती , 2004 से पहले के अध्यापको को पेंशन, अध्यापको का बीमा , ओर सबसे प्रमुख शिक्षा विभाग संविलियन जेसी माँगो की ओर से हमारा ध्यान हटाने की शाज़िष की है ! इनही माँगो पर विचार एवं अन्य मुद्दो पर मंथन हेतु आज़ाद अध्यापक संघ के जिला अध्यक्षो साहित प्रांत पदाधिकारियो का 2 दिवसीय चिंतन शिविर दिनांक 28,29 जनवरी 2016 को भोपाल मे आयोजित किया जा रहा है जिसमे अध्यापको को 6 pay का विसंगती पूर्ण आदेश करवाने , एवं उपरोक्त सभी विषयो पर चिंतन किया जायेगा !
-रकीब खान
आज़ाद अध्यापक
संघ जिला इकाई सतना
No comments:
Post a Comment