आई टी सेल राज्य अध्यापक संघ नरसिंहपुर।
नरसिंहपुर में "शिक्षा क्रान्ति यात्रा "28 फरवरी 2016 को
आज दिनांक 24.01.2016 को राज्य अध्यापक संघ नरसिंहपुर की जिला कार्यकारिणी की जिलाध्यक्ष श्री अजीत जाट की अध्यक्षता में श्री नागेन्द्र त्रिपाठी प्रांतीय प्रांतीय प्रवक्ता, श्री कोमलसिंह पटेल प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य, सियाराम पटेल जिला सचिव एवं प्रदेश मीडिया प्रभारी आई टी सेल राज्य अध्यापक संघ म.प्र. एवं श्रीमती शीतल पटेल महिला मोर्चा की उपस्थिति में बैठक सम्पन्न हुई जिसमें राज्य अध्यापक संघ म.प्र. द्वारा शिक्षा के निजीकरण के विरुद्ध व "सबको शिक्षा- सबको काम - समान काम का समान दाम" के उद्देश्य को लेकर आयोजित "शिक्षा क्रांति यात्रा" के नरसिंहपुर जिले में आगमन को लेकर महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई।
उक्त बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि "शिक्षा क्रांति यात्रा" का आगाज जिले के जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में 28 फरवरी 2016 को किया जाएगा।
साथ ही जिले में अध्यापक संवर्ग की विभिन्न स्थानीय समस्यायों के निराकरण के सम्बन्ध में निर्णय लिये गए।शीघ्र ही जिला कार्यकारिणी द्वारा जिला स्तर पर अधिकारियों से स्थानीय समस्याओं के निराकरण हेतु मुलाक़ात कर चर्चा की जायेगी। उक्त बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष करेली श्री अखिलेश सोनी, ब्लाक अध्यक्ष सांईखेड़ा श्री मलखान मेहरा, ब्लाक अध्यक्ष चीचली श्री दौलत सिंह पटेल, ब्लाक चावरपाठा श्री सियाराम पटेल सहित अन्य पदाधिकारी श्री गोविंद बुंदेला, नितिन नारोलिया, राजेंद्र दुबे, रेवतीरमण चौरसिया, विजय शर्मा, अजय शर्मा, रघुवीर प्रसाद साहू, अमोल सिंह राजपूत, वी.वी.एस. राजपूत, राजेश कुमार शर्मा, मंजुलाल कौरव, कमलेश दुबे, लक्ष्मीकांत कौरव, योगेन्द्र झारिया , कीर्ति दुबे सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।
उक्ताशय की जानकारी देते हुए श्री अखिलेश सोनी ने बताया कि जिलाध्यक्ष श्री अजीत जाट ने समस्त जिला कार्यकारिणी, विकासखंड कार्यकारिणी व तहसील कार्यकारिणी से नियमित रूप से बैठक आयोजित कर व्यापक स्तर पर तैयारी करने हेतु अपील करते हुए निर्देशित किया है।
आपका अपना
अजीत जाट
जिलाध्यक्ष, राज्य अध्यापक संघ नरसिंहपुर।
No comments:
Post a Comment