आदरणीय सज्जनों
भाई जगदीश जी यादव द्वारा शिक्षा क्रांति यात्रा निकालि जा रही हैं । उनकी दूर द्रष्टि हैं । शिक्षा की गुणवता की स्थिति सभी को पता । गुजरात में 70% स्कूल का निजीकरण हो चुका हैं । और वहा का cm मा मोदीजी देश के प्रधान मंत्रीहैं ।जिनके बारे में यह जाना जाता हैं । जो 1 बार सोच या मानसिकता बना लेते हैं फिर कभी नही बदलते ।। यह यात्रा निकालने से जगदीश जी यादव को कोई फायदा नही हैं मित्रो । ऐसा का ऐसा रोडवेज डिपो बन कर निजीकरण कर दिया । आज privet बस वाले मनमानी करते हैं यात्रियी से बदतमीजी करते हैं । यही हाल अध्यापको का होगा। जिस की कोई ओकात ngo नही उसके ब्लाक सीओ के सामने जो 2 महीने नोकरी में आया हैं । 20 बीस साल या उससे जयादा सेवा देने वाले अध्यापक खड़े रहेंगे और वो अपमान करेगा । और वो अपमान सहन करना पडेगा क्युकी उसकी monthly report से आपकी तनखाह निकलेगी । और उसने negative रिपोर्ट आपकी दी तो फिर......। यदि अब भी नही जागे और नही आये मैदान में तो फिर म प्र रा प नि जेसा हश्र के लिए तेयार रहे ।
अभी दुसरो को हस रहे हैं । भगवान् की कोई बाकी नही रखता । सूद समेत लोटेयेगा जब खुद की किस्मत पर .....
।यदि कोई अच्छा काम कर रहा हैं उसे यदि आप प्रेरित नही कर सकते ।तो कम से कम उसके मनोबल को कमजोर न करे।
इस बात को स्वीकार करे और मानसिकता बना ले की निजीकरण के लिए यहां म प्र में ngo लोगो की लाबिंग हो चुकी हैं में भी जानता हु क्युकी मेरे अंकल के लडके का ngo है उसने मुझे बताया की मीडिया वाले भी मिलकर negative(शाला शिक्षा गुन्न्वता) न्यूज़ लगा रहे हैं वो सब न्यूज़ कलेक्ट हो बंच बन रहे हैं ।
-आपका
प्रफुल्ल पुरोहित
अध्यापक
बडवानी
मोबाईल नम्बर 8959391111
9424809999
No comments:
Post a Comment