आई टी सेल
राज्य अध्यापक संघ नरसिंहपुर।
राज्य अध्यापक संघ नरसिंहपुर द्वारा अध्यापक संवर्ग की स्थानीय समस्याओं तथा - अध्यापक संवर्ग की पदोन्नति /क्रमोन्नति प्रक्रिया , नियमित वेतन भुगतान हेतु यथाशीघ्र वेतन अ्लाटमेंट उपलब्ध कराये जाने व अन्य प्रमुख समस्याओं के निराकरण के संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत नरसिंहपुर सुश्री प्रतिभा पाल को ज्ञापन सौंपकर विस्तृत चर्चा कर अवगत कराया गया । सुश्री पाल ने यथाशीघृ समस्या निराकरण किये जाने हेतु पूर्णरूपेण आस्वस्त किया।
उक्त अवसर श्री अजीत जाट जिलाध्यक्ष, सियाराम पटेल जिला सचिव राज्य अध्यापक संघ नरसिंहपुर , श्री कोमल सिंह पटेल, श्री प्रमेन्द्र जाट, श्री अखिलेश सोनी ब्लाक अध्यक्ष रा.अ.सं. करेली, श्री विवेक मिश्रा ब्लाक अध्यक्ष रा.अ.सं. नरसिंहपुर, श्री आशीष कटारे, श्री राकेश दुबे नरसिंहपुर प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
आपका अपना साथी
सियाराम पटेल
जिला सचिव
राज्य अध्यापक संघ नरसिंहपुर
एवं प्रदेश मीडिया प्रभारी
आई टी सेल , राज्य अध्यापक संघ म.प्र.।
No comments:
Post a Comment