विशाल आग्रह रैली
म प्र शासकीय अध्यापक संगठन
प्रिय अध्यापक साथियों,
जैसा क़ि आप सबको ज्ञात है कि हमारे मुख्य्मंत्री जी ने हम सबको 6 टा वेतनमान देने की घोषणा की है।लेकिन कुछ अधिकारियो द्वारा उनकी मंशा पर पानी फेरा जा रहा है।अधिकारियो द्वारा जो संक्षेपिका जारी की गई है उससे हमारी ख़ुशी काफूर हो गई है।
म प्र शासकीय अध्यापक संगठन म प्र के सभी 51 ज़िलों में एक साथ विशाल रैली निकालकर प्रत्येक जिला मुख्यालय पर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन देंगे।जिसमे प्रमुख मांग है अध्यापक संवर्ग को 6टा वेतनमान अंतरिम राहत देय अवधि सितम्बर 2013 से ग्रेड pey 2400, 3200, 3600 के वेतन बेंड 7440, 9300, 10230 में पूर्व कार्यकाल की स्वीकृत कर वेतन वृद्धियां सम्मिलित कर गणना की जाये।साथ ही 11 अन्य मांगे है।
अतः समस्त अध्यापक साथियो से निवेदन है की आप सब अपने हक़ की लड़ाई के लिए अवश्य पधारें।
स्थान-- मालव कन्या स्कूल कलेक्टर ऑफिस के पास।
समय-- दोपहर 3 बजे।
दिनांक-- 27 जनवरी 2016
निवेदक
प्रवीण यादव अशोक मालवीया
जिलाद्यक्ष प्रांतीय महामंत्री
म प्र शासकीय अध्यापक संगठन इंदौर
No comments:
Post a Comment