आई टी सेल
राज्य अध्यापक संघ मध्यप्रदेश।
"संविदा शिक्षक व अतिथि शिक्षकों हेतु जल्द ही जारी होगा आवन्टन - जगदीश यादव"
प्रदेश के विभिन्न जिलों में विगत 2-3 माह से संविदा शिक्षक व अतिथि शिक्षकों को आवंटन नही होने के कारण वेतन अप्राप्त होने की स्थिति संज्ञान में आते ही राज्य अध्यापक संघ प्रांताध्यक्ष श्री जगदीश यादव ने आयुक्त लोकशिक्षण संचानलय से आवंटन जल्द उपलब्ध कराये जाने हेतु विस्तार से चर्चा कर मांग करते हुए कहा कि जल्द से जल्द से उक्त मद में आवंटन उपलब्ध कराया जाए जिससे प्रदेश के समस्त संविदा शिक्षक, अतिथि शिक्षक भाई बहिनो को होली त्यौहार के पूर्व वेतन/मानदेय समय पर भुगतान कराया जा सके।
आयुक्त, लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा यथाशीघ्र आवंटन उपलब्ध कराये जाने हेतु आस्वस्त किया गया है।
आई टी सेल टीम
राज्य अध्यापक संघ मध्यप्रदेश।
No comments:
Post a Comment