विगत दिवस 10 मार्च 2016 को राज्य अध्यापक संघ जिला राजगढ़ के जीरापुर में प्रांताध्यक्ष श्री जगदीश जी यादव , प्रांतीय माहसचिव श्री दर्शन जी चौधरी, प्रांतीय पदाधिकारी श्री करतार सिंह राजपूत हरदा, श्री प्रभुराम मालवीय खरगौन , श्री दिनेश शुक्ला, श्री बलराम पवार, श्री हरगोविंद दुबे हरदा, श्री भगवती शर्मा , प्राचार्य श्री हरीश गुप्ता व जिलाध्यक्ष राजगढ़ श्री राधेश्याम पूरविया की उपस्थिति में शिक्षा क्रान्ति यात्रा की तैयारी व रूप रेखा को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी।
👉🏿उक्त अवसर पर प्रांताध्यक्ष श्री जगदीश जी यादव ने अध्यापक संवर्ग की स्थानीय स्तर व प्रदेश स्तरीय समस्याओं यथा-
1. ग्रामीण व नगरीय क्षेत्र में पदोन्नति प्रक्रिया यथाशीघ्र पूर्ण कराया जाना।
2. AEO नियुक्ति में आ रही समस्याओं को जल्द ही निराकृत कर प्रकिया पूर्ण कराया जाना।
3. अध्यापक संवर्ग हेतु स्थानांतरण नीति लागू कराया जाना।
4.बीमा, पेंशन आदि सुविधाओं का यथाशीघ्र अध्यापक संवर्ग को लाभ दिलाया जाना एवं विभिन्न स्थानीय व प्रदेश स्तरीय समस्याओं पर विस्तृत चर्चा कर आस्वस्त किया कि राज्य अध्यापक संघ इन सभी समस्याओं से अवगत है और निरंतर प्रयासरत है, जल्द ही हम इस दिशा में सफलता प्राप्त करेंगे।
👉🏿प्रांन्तीय महासचिव श्री दर्शन जी चौधरी ने शिक्षा के निजीकरण पर अपनी बात रखते हुए शिक्षा क्रान्ति यात्रा के लक्ष्य व उद्देश्य पर संबोधित करते हुए शिक्षा के पी पी पी मोड पर विस्तृत विचार व्यक्त किये।
👉🏿उपस्थित अन्य अतिथि प्राचार्य श्री हरीश जी शर्मा, श्री करतार सिंह राजपूत , दिनेश शुक्ला, हरगोविंद दुबे, भगवती शर्मा , प्रभुराम मालवीय, राधेश्याम पूरविया आदि ने बेटी बचाओ - बेटी पढ़ाओ , बाल विवाह रोको अभियान पर अपने विचार व्यक्त करते हुए उपस्थित साथियों को संबोधित किया।
👉🏿कार्यक्रम के दौरान ग्रीष्मकालीन आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए प्याऊ का शुभारंभ किया गया।
👉🏿स्वच्छता मिशन के तहत राज्य अध्यापक संघ द्वारा मंदिर परिसर में सफाई अभियान चलाकर डस्टबिन रखकर प्रसाद , पॉलीथिन आदि को डस्टबिन में फेके जाने हेतु स्वच्छता सन्देश प्रदान करते हुए जनकल्याणकारी कार्यों हेतु प्रेरित किया।
आई टी सेल टीम
राज्य अध्यापक संघ मध्यप्रदेश
No comments:
Post a Comment