दिनांक 20/03/16 को होगा एक एतिहासिक निर्णय।
होगा संयुक्त मंच तैयार।।
होगी हर समस्या से मुक्ति।।
होगा आगामी स्थितिनुसार आर पार का शंख नाद।।
होगा आम अध्यापको का मंच तेयार होगी सामूहिक बात होगा सामूहिक प्रयास जिसमे न कोई छोटा होगा न कोई बड़ा होगा सब एक जाजम पर रहेंगे शामिल सबकी होगी समस्या समाप्त सबकुछ होगा पारदर्शी और आर या पार।
दोस्तों पिछले कई महीनो से आम अध्यापक संघ सतत एकता के प्रयासों में संलग्न है और स्व-एकता के प्रयासों के अतिरिक्त समस्त संघो के एकता के प्रयासों में सर्व प्रथम अपनी उपस्थिति दर्ज करता आया है। अभी पिछले कुछ दिनों से संयुक्त मोर्चे का गठन व स्वरुप निर्माण हेतु हम सभी अध्यापक साथी भिन्न भिन्न संघो के होते हुए भी चहुँऔर प्रयासरत है और ये बात आप सभी जानते है।।
हमारे द्वारा समस्त संघो से प्रतिदिन प्रणय निवेदन किया जा रहा है और समस्त मनभेद मिटा एक होने का आह्वान किया जा रहा है परन्तु दोस्तों कुछ संघ विशेष के लोग हमारे इस एकता के प्रयास को शायद पचा नही पा रहे है और न ही वो एकता के सूत्र में बंधना ही चाहते है अतः उक्त संघीय लोग हमें झुण्ड बनाकर हमारी एकता के प्रयास का माखोल उड़ा रहे है जिसका चेट विवरण भी हमारे पास उपलब्ध है और इनके द्वारा एकता की बात करने वालो का अपमान व असम्मान किया जा रहा है।
दोस्तों हम ऐसे सभी स्व-हित साधक संघो से निवेदन करते है की यदि अध्यापक हितेषी हो तो आगामी बैठक में कंधे से कन्धा मिलकर एक दुसरे संघ का सहयोग करे और अपने आप को प्रमाणित करे और यदी आप सभी का उद्देश्य स्व-हित है तो अब आपको और आपके संघ को आम अध्यापक सीधे सीधे करेगा ""ब्लेक लिस्टेड""
आगामी 20 को सब दूध का दूध और पानी का पानी होना है और जितने संघीय स्व-हितेषी है जो एकता नहीं चाहते उनको ब्लेक लिस्टेड कर सदा के लिए अपने हाथ धोना है।
मुश्ताक खान
आम अध्यापक संघ मध्यप्रदेश
संयुक्त मोर्चा जिंदाबाद।।
No comments:
Post a Comment