सादर वंदे
साथियों इस संकटकालीन परिस्थिति में हमें एक होकर सभी संघो को विसंगतिरहित आदेश करवाने हेतु संयुक्त मोर्चा बैनरतले आ जाना चाहिये। म. प्र. शा.अध्यापक संगठन खुले मंच से सभी संघ संगठनो 20 मार्च को आर्य समाज धर्मशाला भोपाल में संयुक्त बैठक हेतु आमंत्रित करता है जो कि अध्यापकहित में है। इस समय सभी संघो को भी साथ आ जाना चाहिये।क्योकि अभी नही तो कभी नही वरना जीवनभर इस विसंगति का बोझ अध्यापकों को झेलना पड़ेगा।सभी संघो के पदाधिकारी भोपाल मे आये ताकि साथ मिल बैठकर आगामी रणनीति तैयार कर सके।
इसीलिये संभी संघ एक होकर सरकार पर दबाब बनाते हुये अध्यापकहित में सार्थक पहल करें जिससे शीघ्र ही विसंगतिरहित आदेश हो।जब लक्ष्य एक है।तो फिर एक साथ संयुक्त क्यों नही??? क्या कारण??? क्या अध्यापकहित की चिंता नही???यदि है तो सब आओ एक साथ मिलकर आवाज लगाये अपना लक्ष्य प्राप्त करने के लिये।ताकि शीघ्र ही हम अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सके ।सफलता निश्चित ही कदम चूमेगी।
अध्यापक एकता जिंदाबाद,
संयुक्त मोर्चा जिंदाबाद
अध्यापक अब हुंकार भरो,
नहीं चाहिये छल का वेतन,
सब मिलकर प्रतिकार करो।
कौशल क्रांतिकारी चम्बल
9691171268
No comments:
Post a Comment