Pages

भरत पटेल ने अध्यापको से की वन टू वन चर्चा

Saturday, 26 March 2016

आजाद अध्यापक संघ के प्रांताध्याक्ष श्री भरत भाई पटेल ने अध्यापको से की वन टू वन चर्चा

बाग(धार) आजाद अध्यापक संघ के प्रांताध्याक्ष श्री भरत भाई पटेल अल्प प्रवास पर बाग में विवाह समारोह में प्रांतीय कार्यकारिणी के साथ परिवार सहित शामिल हुए।
इसके पश्चात श्री भरत भाई पटेल का विश्राम गृह(डाक बंगला) पर अध्यापको द्वारा श्री पटेल व प्रांतीय कार्यकारिणी का स्वागत सत्कार कर होली मिलन समारोह मनाया गया।
श्री भरत भाई पटेल ने अध्यापको की समस्याओं को वन टू वन चर्चा कर शिघ्र निराकरण का आश्वासन दिया। श्री भरत भाई पटेल ने अध्यापको को संबोधित करते हुए कहा,जो हमें 2013 में छटवाँ वेतनमान व किश्तें मिली है, वह विसंगति पूर्ण हैं,वरिष्ठ अध्यापक व सहायक अध्यापक के वेतनमान निर्धारण में विसंगति हैं,इस विसंगति पूर्ण वेतनमान निर्धारण से सहायक अध्यापको को अधिक नुकसान उठाना पड़ा है,उन्हौने कहा कि मैं स्वंय सहायक अध्यापक हूँ व ब्लाक अध्यक्ष रह चुका हूँ और मैं इस पीड़ा को अच्छी तरह से जानता हूँ,आजाद अध्यापक संघ के अधिकतर पदाधिकारी अध्यापक,सहायक अध्यापक है,पूर्व में जितने भी अध्यापक संघ व संगठन हुए,उन संगठनो मे बड़े पदो पर अधिकतर वरिष्ठ अध्यापक मित्रों ने दायित्व का निर्वाह किया परन्तु वे सहायक अध्यापको की समस्याओं का निराकरण नहीं करवा पाये,वर्तमान में यदि आजाद अध्यापक संघ का जन्म हुआ है तो वह इन्हीं समस्याओं के निराकरण करने हेतु हुआ है,हमे संयुक्त मोर्चा में धोखा मिला है और आगे भविष्य में हमारा संघ स्वयं संघर्ष करने को तैयार हैं। अध्यापक संवर्ग के साथियों को मै आश्वस्त करना चाहता हूँ की अध्यापको के साथ अब कोई भी छलावा व शोषण बर्दाश्त नहीं किया जायेगा,हमे मुख्यमंत्री जी पर पूर्ण विश्वास हैं वे हमारे साथ न्याय करेंगे व अध्यापक हित में अधिक से अधिक निर्णय लेंगे।
आजाद अध्यापक संघ ने वर्ष 2013 में प्राप्त विसंगति पूर्ण छटवे वेतनमान व किश्तो के संबंध में न्यायालय में याचिका दायर कर रखी है, जो न्यायालय में विचाराधीन है,मुख्यमंत्रीजी ने अध्यापको के स्वागत सम्मेलनो में कहा है कि अध्यापक संवर्ग को शिक्षकीय संवर्ग के समान छटवाँ वेतनमान 1जनवरी 2016 से प्राप्त होगा,जिसका भुगतान अप्रैल पेड मई किया जाना है। आजाद अध्यापक संघ किसी भी प्रकार की विसंगति को मान्य नही करेगा,यदि किसी भी प्रकार की विसंगति होती हैं तो 20 अप्रैल से पुनः आंदोलन का शंखनाद किया जायेगा।
श्री भरत भाई पटेल ने आगे कहाँ छटवे वेतनमान के वित्त विभाग के आदेश अप्रैल के पहले सप्ताह में जारी होने की संभावना है,अध्यापको को नियुक्ति दिनाँक से वरिष्ठता के आधार पर लाभ होगा, अध्यापको की स्थानांतरण नीति शिघ्र केबिनेट में लाकर,अप्रैल-मई से लागू करवायी जायेगी,इसमे कई प्रकार की बाध्यता को निरस्त किया गया है।अध्यापक संवर्ग की सभी भर्ती व संविलियन की प्रक्रिया जिला पंचायत स्तर पर की जायेगी। अध्यापको के जिले में स्थांतरण कई भी आसानी से हो सकेंगे,स्थांतरण होने पर अध्यापको की वरिष्ठता यथावत रहेगी। पंचायत व ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा अंतरिम राहत की तृतीय किश्त के आदेश 2-3 दिनों में या इस माह के अंत तक हो जायेंगेे। संविदा शिक्षको के संबंध में भरत भाई पटेल ने कहा सरकार संविदा शिक्षको के लिए स्थान परिवर्तन की सुविधा प्रदान कर सकती हैं, किन्तु परविक्षा काल में कमी,वेतन वृद्धि पर अभी स्थिति स्पष्ट नही है,तृतीय चरण की काउंसलिंग के माध्यम से इसका निराकरण किया जायेगा।
अतिथि शिक्षको व अध्यापको के संबंध में आजाद अध्यापक संघ प्रांताध्याक्ष श्री भरत भाई पटेल 29 मार्च को शिक्षा मंत्री श्री पारस जी जैन से मिलेगें,अतिथि शिक्षको के संबंध में सरकार ले सकती है बड़ा निर्णय अतिथि शिक्षको को मिल सकती हैं, खुश खबरी।
शासन स्तर पर अध्यापको की 7 वर्ष में पदौन्नति व 12 वर्ष में क्रमौन्नति दी जाती हैं परंतु विडंबना है कि इसका लाभ हमारे अध्यापक साथियों को समय पर नहीं मिल पा रहा है और हमारे पदों को अन्य स्त्रौतो भरा जा रहा है,ऐ.ई.ओ. नियुक्ति भी समय पर नहीं हो सकी है।

आजाद अध्यापक संघ बाग के ब्लाक अध्यक्ष श्री योगेश राठौर ने प्रांताध्याक्ष के समक्ष अध्यापक संवर्ग को राज्य शिक्षा सेवा में 25 प्रतिशत पदों पर वरिष्ठ अध्यापको को वरिष्ठता के आधार पर प्राचार्य बनाने,गुरूजीयो को नियुक्ति दिनाँक से वरिष्ठता प्रदान करने, शिक्षकीय संवर्ग के समान अध्यापक संवर्ग के द्वारा सेवा में आने से पूर्व डी.एड. व बी.एड. करने वाले अध्यापको को 2 अतिरिक्त वेतन वृद्धि लाभ देने की मांग की, अध्यापको के वेतन से अंशदायी पेंशन की राशी को काटकर अंशदान जमा नही किया जा रहा है,इस संबंध में शासन स्तर पर संधारण के लिए पासबुक की मांग कर, राशी शिघ्र जमा करवाने का निवेदन किया,शिक्षा विभाग में संविलियन,शिक्षकीय संवर्ग के समान सातवां वेतनमान,नियमित पेंशन को पुनः शुरू किये जाने की मांग की,मृत गुरूजी,संविदा शिक्षक,अध्यापको के परिजनो को अनुकंपा नियुक्ति में आने वाली बाध्यता को समाप्त कर,शिघ्र नियुक्ति प्रदान की जाये व मृत्यु होने पर तुरंत अनुग्रह राशी प्रदान की जाये,मृतक के परिजन को अंत्येष्ठी हेतु मिलने वाली अनुग्रह राशी की दर में वृद्धि की जाए। समस्त गुरूजीयो,संविदा शिक्षको, अध्यापको को बीमा प्रदान किया जाए। महिलाओ को संतान पालन अवकाश प्रदान किया जाये।यह समस्त मांग संघ के प्रान्त स्तर पर करी। श्री पटेल ने आश्वस्त कर कहा कि अतिथि शिक्षको,गुरूजीयो,संविदा शिक्षको व अध्यापको की लंबित मांगो व समस्याओं का जल्द निराकरण करवाया जायेगा।
इस अवसर पर प्रांतीय कार्यकारिणी के कई पदाधिकारी उपस्थित थे, श्रीमति सारकी अग्रवाल जी, श्रीमती शिल्पी शिवान जी,श्री जावेद खानजी,श्री दिनेश साल्वी जी, श्री सुफल तिवारी जी, श्री बाकेश नामदेव जी, श्री भारत शिंदे जी,श्री अशोक पाटीदार जी व कई अध्यापक साथी आदि उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन श्री राजेन्द्र राठौर जी के द्वारा किया गया,अतिथियो का आभार श्री भूरूसिंह जी मौरी द्वारा माना गया।

Subscribe your email address now to get the latest articles from us

No comments:

Post a Comment

Post Labels

6 टा वेतनमान A.E.O. cm DA DEO DPC FATCA I-pin Mutual Transfer List NPS NSDL PEB (Vyapam) PRAN RTE RTI T - Pin अंतरिम राहत अतिथि शिक्षक अतिशेष अध्यापक अध्यापक अधिकार मंच अध्यापक संघर्ष समिति अध्यापक संवर्ग तबादला नीति अध्यापक सहायता कोष अभियान अर्जित अवकाश अवकाश आजाद अध्यापक संघ आदेश आंदोलन आम अध्यापक संघ आयकर आरोप-प्रत्यारोप आवेदन ई अटेंडेंस ई सर्विस बुक एईओ एजुकेशन पोर्टल एम शिक्षा मित्र कर्मचारी क्रमोन्नति गणना पत्रक गुरुजी चर्चा चलो भोपाल चलो जन्मदिन जिला सम्मेलन ज्ञापन ट्रांसफर नि:शुल्क निजीकरण नियम निलंबन नेतागिरी पदोन्नति परिक्षा पाठ्य-पुस्तकें पेंशन प्रमोशन प्रवेशोत्सव प्रांतीय प्रांतीय सम्मेलन बंचिग फार्मूला बयान बैठक बोर्ड परीक्षा भत्ता भर्ती भोपाल महिला माध्यमिक शिक्षा मंडल म.प्र. मुख्यमंत्री मैपिंग मोबाइल भत्ता म्यूचुअल ट्रांसफर युक्ति युक्तिकरण राजनीति राज्य अध्यापक संघ राज्य शासन राज्य शिक्षा केन्द्र राज्य शिक्षा सेवा रिजल्ट रैली लोक शिक्षण संचालनालय वरिष्ठ अध्यापक वर्त्तिकर विसंगति वेतन वेतनमान शासकीय शासकीय अध्यापक संगठन शासन शिक्षक शिक्षक संघ शिक्षा का अधिकार शिक्षा क्रांति यात्रा शिक्षा मंत्री शिक्षा विभाग शिक्षाकर्मी शुभकामनाऐँ शोषण संगठन संघ समग्र आईडी समाधान ग्रुप समान कार्य समान वेतन सम्मान समारोह संयुक्त मोर्चा सर्वे संविदा शिक्षक संविलियन सहायक अध्यापक सिंहस्थ सी सी एल सीएम सोशल मीडिया स्कूल स्थानांतरण नीति हड़ताल हाईकोर्ट
 
Copyright © 2015-2016. अध्यापक वेब [Adhyapak Web].