राज्य अध्यापक संघ के प्रान्ताध्यक्ष श्री जगदीश जी यादव से बात हुई उन्होंने कहा कि आयुक्त लोकशिक्षण संचालनालय से अध्यापक संवर्ग के हितों से जुड़े हुए विभिन्न मुद्दों पर सकारात्मक चर्चा हुई। उक्त चर्चानुसार जल्द ही अध्यापक संवर्ग को 01 जनवरी 2016 से अप्रैल पेड इन मई 2016 प्रदाय छटे वेतन की विसंगति रहित गणना शीट तैयार की जा रही है, जल्द ही वेतन गणना शीट जारी होगी, साथ ही अध्यापक संवर्ग की NPS की अध्यापक संवर्ग के वेतन से काटी गयी राशि एवं राज्य शासन की अंशदान की राशि 31 मार्च 2016 तक शीघ्र ही NSDL के खाते में जमा हो जायेगी तथा अध्यापक संवर्ग की बहुप्रतीक्षित स्थानांतरण नीति की सौगात अप्रैल 2016 में नवीन शैक्षणिक सत्र की शुरुवात के साथ मई माह में प्राप्त होने जा रही है। नवीन शैक्षिक सत्र 2016-17 में जुलाई पूर्व ही अध्यापक संवर्ग की स्थानांतरण नीति से अध्यापक संवर्ग भी लाभान्वित होगा।
श्री यादव ने भरोसा दिलाते हुए कहा कि अध्यापक संवर्ग को छटा वेतन विसंगति रहित ही प्राप्त होगा। यदि शासन द्वारा किसी भी स्थिति में अध्यापक संवर्ग के साथ छलावा करते हुए विसंगति पूर्ण गणना शीट प्रसारित की जायेगी तो इसे कतई स्वीकार नही किया जाएगा। अध्यापक हितार्थ राज्य अध्यापक संघ सर्वप्रथम आंदोलन का शंखनाद करेगा। राज्य अध्यापक संघ सदैव अध्यापक संवर्ग के हितार्थ कृतसंकल्पित प्रथम संघ है और आगे भी अध्यापक संवर्ग के साथ हर कदम साथ होगा।
राज्य अध्यापक संघ के प्रांताध्यक्ष श्री जगदीश यादव ने लोकशिक्षण संचालनालय और राज्यशिक्षा केंद्र की आयुक्त श्रीमती दीप्ति गौड़ मुखर्जी से अध्यापको की समस्याओ को लेकर चर्चा की और प्रमुख मांगो से अवगत करवाया
श्रीमती मुखर्जी ने
आश्वस्त करते हुए कहा की ,
(1) अंशदाई पेंशन योजना का पैसा आवंटन के अभाव में nsdl में जमा नहीं किया गया था ,माह के अंत तक बकाया राशि जमा करवा दी जाएंगी ।
(2) बंधन रहित पुरुष - महिला संविलियन निति का प्रस्ताव भी लंबित है ,जो सत्र के अंत में केबिनेट में लाया जाएगा और नविन सत्र के आरम्भ के पहले स्थानातरण(संविलियन) हो सकेंगे ।
(3) 1 अप्रैल से समान वेतनमान के वेतन निर्धारण के लिए नविन गणना पत्रक के प्रस्ताव मंत्रालय भेज दिया गया है ।शीघ्र ही आदेश होने है ,किसी प्रकार की वेतन विसंगति नहीं रहेगी ।
धन्यवाद
राज्य अध्यापक संघ आई टी सेल
No comments:
Post a Comment