सभी साथियों को निमंत्रण
****************************
एकता के इस महायज्ञ में सभी अपनी आहुति प्रदान करें
****************************
साथियों
सादर वंदे
एकता की मशाल म.प्र.शासकीय अध्यापक संगठन ने जलाई है। अध्यापक इतिहास के इस ऐतिहासिक पल के साक्षी प्रदेश का हर अध्यापक बने।यही हमारी मंशा है
साथियों हम एक होकर आगे बड़े यह आज प्रदेश का हर अध्यापक चाहता है।
हमारा प्रदेश के सभी अध्यापक संगठनों से निवेदन है कि इस एकता के महायज्ञ में आप सब अपनी आहुति दें ।तभी यह महायज्ञ सफल होगा ।
सभी संगठन के प्रान्त प्रमुखों को पुरे सम्मान के साथ आमन्त्रण है कि हम सब आपसी मतभेदों को भुलाकर एकता के इस महायज्ञ में शामिल हों।
आप सब से ही एकता होगी ।एकता आज की आवश्यकता है और समय की महत्ता को ध्यान में रखते हुए आशा ही नहीं विश्वास भी है की अध्यापकों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए आप एकता के लिए आयोजित भोपाल बैठक में अवश्य शामिल होंगे।
आप सभी के सहयोग से बने संयुक्त मोर्चा निश्चित ही अपने लक्ष्य को प्राप्त करेगा ऐसा विश्वास है।
सभी को पुनः आमन्त्रण
********************
स्थान--आर्य समाज मंदिर भोपाल
समय--12 बजे से
दिनांक-- 20 मार्च 2016
दिन-- रविवार
*************************
अशोक कुमार देवराले
प्रांतीय उपाध्यक्ष
म.प्र.शासकीय अध्यापक संगठन
No comments:
Post a Comment