सभी सम्मानित साथियों
सादर वंदे।
विगत एक वर्ष से सोशल मीडिया पर चल रहे स्तरहीन आपसी द्वन्द ने सभी के मन मतिष्क को कुछ इस कदर झकझोर दिया कि हम वास्तव यह भूल गए हैं कि अध्यापक हित में हमारी वास्तविक लड़ाई शासन से है आपसी लड़ाई नही है। इसीलिए सोशल मीडिया पर स्तरहीन अमर्यादित भाषा का प्रयोग पूर्णतः बंद किये जाने हेतु समस्त भाइयों से विनम्र अपील करता हूँ।
इस तरह के व्यवहार से हम हमारी एकता और अखण्डता बनाये रखने के विपरीत दिलों में दूरियां पैदा करने के साथ साथ अपने आपसी प्यार, स्नेह व भाईचारे को क्यों बेवजह समाप्त करने पर तुले हुए हैं?
सभी से आग्रह है कि जो माहौल विगत एक वर्ष से चल रहा है उसे समाप्त किये जाने हेतु हम इन चन्द पंक्तियों पर गौर फरमाते हुए इस परम्परा को यही समाप्त करते हुए अपने अपने स्तर से अध्यापक हित में सतत प्रयास करें, बजाय आपसी खींचतान व कीचड उछालते हुए.....
💥"विज्ञान कहता है – “जीभ पर लगी चोट सबसे जल्दी ठीक होती है”, और ज्ञान कहता है कि – “जीभ से लगी चोट कभी ठीक नहीं होती … !”💥
.....✍
आपका अपना साथी -
सियाराम पटेल
राज्य अध्यापक संघ मध्यप्रदेश।
No comments:
Post a Comment