साथियो !!!
अध्यापक हित में सभी को साथ आना है ।
एकता की पहल ज़रूरी है ।|||
इस पोस्ट को पढ़ने की थोड़ी तक़लीफ़ करें ।|||
फिर इस पर लिखे ।
10 मार्च 2016 गोटेगांव
➖➖➖➖➖➖➖➖➖
विगत दिवस करकबेल में बोर्ड परीक्षा के दौरान पर्यवेक्षण कार्य कर रहे 1 सहायक शिक्षक व् 2 अध्यापकों को निलंबित कर दिया गया ।
निलंबन की एकतरफा कार्यवाही से सभी को आघात लगा ।
निलंबंन के विरुध्द ज्ञापन देने के संघो के पदाधिकारियों ने आव्हान मात्र Whatsapp व् फोन से किया गया शाम 3.30 से 4.30 के बीच सेकड़ों शिक्षक जमा हो गए ।
और सब से खास बात यह थी की इस बैठक व् ज्ञापन सौंपने के कार्यक्रम में सभी गोटेगांव में कार्यरत कर्मचारी संघो .शिक्षक संघो .अध्यापक संघों .के पदाधिकारी व् कार्यकर्ता व् आम शिक्षक व् अध्यापक उपस्थित थे ।इस
एक कार्य के लिए सभी ने एक साथ आवाज में आवाज़ बुलंद की ।
जब लोकल स्तर पर यह माहोल बना हुआ है तो
प्रांतीय स्तर पर एक होने में कौन सी बाधा आरही है।
गोटेगांव में कर्मचारी संघ ,शिक्षक संघ ,राज्य अध्यापक संघ , आजाद अध्यापक संघ ,आम अध्यापक संघ, अध्यापक सह संविदा शिक्षक संघ तथा गुरूजी संघ और पुराना संविदा संघ अदि (हो सकता है लिखने मर किसी संघ का नाम छूट गया हो क्षमा चाहूँगा ) के पदाधिकारी एक हो सकते है ।
तो प्रान्त स्तर पर सब को एक होने में क्या बाधा है ।
मेरा सभी से अनुरोध है कि अपने ~ अपने संघों के पदाधिकारियों से यह अवश्य पूछें ।और एकता में आरही बाधा को दूर से बहुत दूर करने का प्रयास करें ।
सब अध्यापक एक है ।।
क्यू
कि
हम सब नेक है ।
मक़सूद अहमद अंसारी
समाधान टीम
No comments:
Post a Comment