आई टी सेल
राज्य अध्यापक संघ मध्यप्रदेश।
सोशल मीडिया पर प्रदेश के समस्त अध्यापक साथियों द्वारा विगत सितम्बर 2015 में हुए अध्यापक आंदोलन में सम्मिलित अध्यापक साथियों के कटे हुए वेतन का भुगतान कराये जाने हेतु आई टी सेल टीम को सुझाव प्राप्त हुए। प्रदेश के साथियों के सुझाव के आधार पर 2015 में आन्दोलनरत अध्यापक साथियों के कटे वेतन के भुगतान हेतु आई टी सेल प्रभारी सियाराम पटेल व अन्य साथियों द्वारा उक्त सम्बन्ध में अवगत कराया गया। यह वास्तव में आई टी सेल द्वारा अध्यापक हित में अनुकरणीय पहल है।
विगत आंदोलन राज्य अध्यापक संघ के आह्वान पर प्रारम्भ नही हुआ था, उक्त आंदोलन हमारे अध्यापक संवर्ग के किसी अन्य संगठन द्वारा जैसा कि सुनने में अर्जित अवकाश लेकर प्रारम्भ किया गया था, और आंदोलन कमजोर होते ही अन्य सभी संगठन का आह्वान किया तो उक्त आंदोलन 17 सितम्बर से सयुंक्त मोर्चा के तहत लड़ा गया जिसमे राज्य अध्यापक संघ से लेकर सभी संघों का समर्थन प्राप्त हुआ। इस विषय पर स्पष्ट करते हुए कहना चांहूगा कि राज्य अध्यापक संघ ने अपने उद्भव से लेकर आज तक जब भी आंदोलन का आह्वान किया किसी भी आंदोलन में प्रदेश के किसी भी साथी का आर्थिक नुकसान नही होने दिया। फिर आज प्रदेश के अन्य सभी संगठन इस मुद्दे पर चुप क्यों? राज्य अध्यापक संघ के आह्वान पर हुए प्रत्येक आंदोलन में जब भी शासन से वार्ता हुई तो कटे हुए वेतन पर सर्वप्रथम वार्ता कर अपनी मांगों को सदा पूरा कराने के प्रयास किये गए हैं।
प्रदेश के समस्त अध्यापक संवर्ग के साथियों के आर्थिक हित को देखते जल्द ही इस सम्बन्ध में माननीय मुख्यमंत्री जी से मुलाक़ात कर कटे हुए वेतन का भुगतान कराया जायेगा। राज्य अध्यापक संघ सदैव अध्यापक हित हेतु प्रतिबद्ध है। हमारे किसी भी साथी का किसी भी स्तर पर नुकसान नही होने दिया जाएगा। जल्द ही शासन स्तर पर इस हेतु प्रयास कर कटे हुए वेतन का भुगतान कराया जायेगा।
साथियों राज्य अध्यापक संघ सदैव अध्यापक हित में आप सभी के साथ है।
आपका अपना-
जगदीश यादव
प्रांताध्यक्ष
राज्य अध्यापक संघ मध्यप्रदेश।
सौजन्य से -
आई टी सेल
राज्य अध्यापक संघ मध्यप्रदेश।
No comments:
Post a Comment